आधार केन्द्र संचालकों को इन बातों का रखना होगा ध्यान
हल्द्वानी। जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में आज बृहस्पतिवार को प्रोजेक्ट मैनेजर, यूआईडीआईए भारत सरकार रीजनल ऑफिस दिल्ली, द्वारा जनपद नैनीताल के अंतर्गत तहसीलों, खण्ड विकास कार्यालयों ग्राम, नगर पालिकाओं एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थापित स्थायी आधार पंजीकरण केन्द्र संचालकों को प्रशिक्षण उपलब्ध करवाया गया। प्रोजेक्ट मैनेजर, यूआईडीआईए भारत सरकार रीजनल ऑफिस दिल्ली, द्वारा प्रशिक्षण में बताया गया कि आवेदकों के आधार कार्ड बनाते समय आधार केंद्र संचालक यह ध्यान में रखें की जो दस्तावेज आवेदक द्वारा उपलब्ध करवाए गए हैं उसकी जानकारी सॉफ्टवेयर में सही प्रकार से भरी जाए। जिससे की अनावश्यक रूप से आवेदक को आधार कार्ड बनवाये जाने एवं संशोधन करवाए जाने हेतु आधार केंद्र बार बार न आना पडे। इसके अतिरिक्त यूआईडीआईए टीम भारत सरकार द्वारा सॉफ्टवेयर के बारे में विस्तृत जानकारी दी। वर्तमान में जनपद नैनीताल में तहसील धारी, बेतालघाट, लालकुआ, रामनगर, हल्द्वानी एवं नगर पालिका कालाढूंगी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चोरगलिया, ग्राम पंचायत हैडाखान, खण्ड विकास कार्यालय रामगढ़ आदि में स्थायी आधार पंजीकरण केंद्र स्थापित हैं। जिसमे की 18 वर्ष के अधिक आयु के लोगों के आधार कार्ड भी बनवाये जा रहे है। रतन सिंह कंडारी सेण्टर मैनेजर, यूआईडीआईए ने आधार सुपरवाइजर को निर्देशित किया आधार डेटा की गुणवत्ता अस्वीकरण और यूआईडीएआई द्वारा जारी किए गए नए दस्तावेजों की सूची के अनुसार वैध/अवैध दस्तावेजों का सत्यापन आधार (नामांकन और अपडेट) विनियम 2016, प्रक्रियाओं, मानकों, दिशा निर्देशों, डेटा गुणवत्ता और धोखाधड़ी वाले कार्यों को रोकने वाली नीतियों को लागू करने की प्रक्रिया को कडाई से अमल में लाया जाए। निवासियों के आधार कार्ड बनवाते समय उनके साथ सॉफ्ट स्किल्स का उपयोग करते हुए उनके साथ अच्छे से बरताव किया जाए, इसके अतिरिक्त केंद्र के बाहर रेट चार्ट, यूआईडीआईए टोल फ्री नंबर 1947 भी चस्पा किया जाए। जिलाधिकारी महोदया के निर्देशों के क्रम में जनपद के अति दूरवर्ती क्षेत्रों में आधार शिविरों का समय समय पर आयोजन किया जा रहा है। जिसमे विशेष रूप से दिव्यांग जनों एवं बुजुर्ग लोगों के आधार कार्ड बनवाये जाने हेतु उनके निवास स्थान पर भेजे जाने की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा रही है। सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं जैसे कृषि, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास विकास योजना, राशन कार्ड, वृद्धापेंशन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना बैंक में खाता खुलवाना सहित अन्य योजनाओं में आधार की आवश्यकता होती है। जिला प्रशासन द्वारा लोगों से अपील की है जो बुजुर्ग अथवा दिव्यांग जो की अपने निवास स्थान से आधार सेवा केंद्र आने में असमर्थ है वे जिलाधिकारी कार्यालय की ई-मेल आई०डी०dm-nai-ua@nic.in एवं edmnainital@gmail.com. में अपना नाम पता एवं मोबाइल नंबर उपलब्ध करवा सकते है। जिससे की उनके निवास स्थान पर आधार बनवाये जाने हेतु सम्बंधित आधार टीम को भेजा जा सके।