Fri. Nov 22nd, 2024

पुलिस का चला जुआरियों, सटोरियों पर डंडा एक दिन में दो अलग अलग जगह कार्यवाही

भिण्ड 05 सितम्बर। गोहद पुलिस इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है।आलम यह है कि बदमाशों जुआरियो,सटोरियों में भय प्याप्त हो गया है वही आम जन पुलिस की कार्यशैली की अत्यधिक प्रंशसा कर रहे हैं।एवं गोहद में शांति व्यवस्था बरकरार रखने वाले थाना प्रभारी की तारीफ भी कर रहे हैं।बता दें कि बुधवार को थाना प्रभारी मनीष धाकड के द्वारा बताया गया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि वार्ड क्र 08, नहर मोहल्ला में पंचम सिंह जाटव का नाम एक व्यक्ति अपने मकान के बाहर के खाली कमरे में सट्टा ले रहा है।सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मय पुलिस बल के मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर पहुँचे जहाँ पर पंचम जाटव के मकान में बाहर के खाली कमरे की खिडकी से देखा तो मुखबिर के बताये हुलिये का एक व्यक्ति खिड़की के ठीक पास अन्दर की लाईट जला कर लोगो को 01 रूपये के बदले 80 रूपये का लोभ देकर सट्टा पर्ची ले रहा था।

जब थाना प्रभारी द्वारा सटोरिये से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम पंचम सिंह पुत्र उत्तम सिंह जाटव उम्र 35 साल नि. नया मोहल्ला, वार्ड क्र 08, गोहद, भिण्ड का होना बताया एवं दिशावर दिल्ली के लिये सट्टा पर्ची लेना बताया इस पर पुलिस ने धारा 4क सट्टा एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया एवं मोके से तीन सट्टा पर्ची एवं पंचम सिंह के चड्डा की जेब से 1710 रूपये एवं एक डोट पेन जप्त कर उसे गिरफ्तार कर थाने में लेजाकर नोटिस देकर छोड़ दिया एवं हिदायत दी कि आगे से इस प्रकार का कार्य न करे इसके अलावा उनि वीरेन्द कुमार गुप्ता ने बताया कि वह 04 सितंबर को कस्बा भ्रमण करने निकले थे इसी दौरान इटायली गेट सदर बाजार गंज मोहल्ला का भ्रमण करते हुए अटल चौक पहुंचे जहाँ पर मुखविर से सूचना प्राप्त हुई कि पुराना घनश्यामपुरा करबला के पास गोहद में कुछ लोग ताश पत्तो से रूपये पैसो का हार जीत का दाव लगा कर जुआ खेल रहे है, उक्त सूचना पर उपनिरीक्षक स्टाफ को अवगत कराकर मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पर पहुंचे।जहाँ छुपकर देखा कि करबला के पास चार व्यक्ति ताश के पत्तो से पैसो से हार जीत का दाब लगा कर जुआ खेल रह है।उपनिरीक्षक ने तत्परता दिखाते हुए चारो को घेराबंदी कर पैसों के साथ गिरफ्तार कर लिया पूछताछ करने पर एक ने अपना नाम बंटी पुत्र रामहेत जाटव उम्र 30 साल निवासी वार्ड क्र. 1 पुराना घनश्यामपुरा गोहद,दूसरे ने अपना नाम रामवीर पुत्र महावीर जाटव उम्र 32 साल नि. वार्ड क्र. 1 जमादार मोहल्ला गौहद तीसरे ने अपना नाम राहुल पुत्र मदन जाटव उम्र 26 साल निवासी सब्जी मंडी इमली वाली गली के पास गोहद के सामने बताया तथा चौथे ने अपना नाम विनोद पुत्र गोपाल आदिवासी उम्र 44 साल निवासीगण वार्ड क्र. 1 छत्तरपुरा गोहद के सामने बताया चारो के कब्जे से कुल 3610 रुपये एवं एक तास की गड्डी जप्त कर जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर नोटिस देकर छोड़ दिया गया।

इतना ही नहीं फरियादी रामौतार प्रजापति पुत्र विक्रम प्रजापति उम्र 35 साल निवासी खडेर ने 2 सितंबर को पुलिस से की शिकायत में बताया था कि बगल के गांव के निवासी सूरजभान गुर्जर न सिर्फ गोंड़ा में बंधी भेस को चुरा ले गया बल्कि डंडो से मेरी बुरी तरह मारपीट की जिससे मूंदी चोट आई इस पर थाना प्रभारी मामला दर्ज कर तत्परता दिखाते हुए सूरज भान गुर्जर के यहाँ से भेस को जप्त कर किसान को सौप दिया जिससे किसान ने पुलिस की कार्यशैली की प्रसंसा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *