Fri. Nov 1st, 2024

श्री कुण्डेश्वर महादेव टीकमगढ, अचरुमाता पृथ्वीपुर, रामराजा सरकार ओरछा का भ्रमण और दर्शन कराया अग्रसेवा संस्थान ने

ग्वालियर. अग्रसेवा संस्थान ग्वालियर के द्वारा अग्रवाल समाज के महिला पुरुषो को श्री कुण्डेश्वर महादेव टीकमगढ, आचरु माता पृथ्वीपुर, श्री रामराजा सरकार ओरछा की एक दिवसीय भ्रमण यात्रा मे दर्शन कराये गये. संस्थान के अध्यक्ष अजय जैन द्वारा दी गई जानकारी मे बताया गया 86 सदस्यीय समाज के महिला पुरुषो का दल रविवार को तीन छोटी बसो से उक्त यात्रा मे शामिल रहा. कुण्डेश्वर महादेव पर टीकमगढ अग्रवाल समाज के प्रतिनिधियो ने अध्यक्ष श्री गोविन्द अग्रवाल एवं अशोक अग्रवाल की अगुयायी मे सभी यात्रियो का हार माला से स्वागत किया और आपसी परिचय प्राप्त किया.महिला प्रतिनिधिनियो ने महिलाओ का स्वागत और परिचय लिया. मंदिर के प्रमुख सेवादार पं श्री बृजेश शास्त्री जी के सहयोग से भंडारे का महाप्रसाद ग्रहण हुआ पृथ्वीपुर मे अग्रवाल समाज के प्रख्यात समाज सेवी श्री महेन्द्रजी गोयल, श्री राजेन्द्र गोयल, श्री भूपेन्द्र गोयल ने अपने 27 सदस्यीय संयुक्त परिवार और अन्य अग्रवाल सदस्यो के साथ अपने अग्रवाल मैरिज गार्डन पर आचरुमाता के दर्शन कराने के पश्चात भोजन कराया. भोजन के पूर्व सभी उपस्थित जनो ने एक दूसरे का फूलमालाओ से स्वागत एवं परिचय प्राप्त किया. इस अवसर पर गोयल परिवार की बडी बहू और जनपद पंचायत की अध्यक्ष महोदया का अग्र सेवा संस्थान की अध्यक्ष श्रीमती निलिमा गर्ग, माया गोयल, सुनीताजैन, रानी अग्रवाल, लेखिता अग्रवाल, कामिनी गोयल ने माला पहनाकर स्वागत किया.यात्रा संयोजक जे सी अग्रवाल के कुशल प्रवंधन ने उक्त यात्रा को अविस्मरणीय बना दिया रात्रि मे ओरछा रामराजा सरकार के दर्शन कर यात्री दल वापस लौटा. इस यात्रा मे संस्थान के उपाध्यक्ष डा अरविन्द मित्तल जी ने स्वयं की ओर से स्वल्पहार के पैकेट प्रत्येक यात्री को भेट किये. यात्रा मे अग्र सेवा संस्थान की राजनैतिक शाखा के अध्यक्ष श्रीराम गोयल,रघुनाथ अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल लैण्ड रिकार्ड, दिनेश अग्रवाल रक्तदान,महेश गोयल, अनिल गर्ग, विवेक बंसल, प्रेम मंगल, प्रभू मंगल,ओम प्रकाश अग्रवाल दैनिक भास्कर. राज अग्रवाल, ओमप्रकाश सिहल, दिनेश अग्रवाल वृंदा साडी,राकेश अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल मैरिज हाउस, हितेश सिहल आदि का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *