Fri. Nov 1st, 2024

7 जुआरी,3 लाख 80 हजार नगद सहित 6 मोबाइल जप्त,2 हजार रोज वसूलता था मकान मालिक

ग्वालियर।क्राइम ब्रांच ग्वालियर ने गाँधी नगर स्थित एक मकान में हार जीत पर दाब लगाकर जुआ खेल रहे 7 जुआरियों को पकड़ा।जुआरियों  से 3 लाख 80 हजार 700 रुपये नगद व 5 ताश की गड्डी, विभिन्न कंपनियों के 6 मोबाइल फोन जप्त किए।जुआ खेलने के लिए मकान मालिक 2 हजार रुपए रोज वसूलता था।
 क्राईम ब्रांच ग्वालियर को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना पड़ाव क्षेत्रान्तर्गत गाँधी नगर स्थित एक मकान में कुछ लोग एकत्रित होकर हार जीत का दाँव लगाकर जुआ खेल रहे है। उक्त सूचना पर इंचार्ज थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक  हितेंद्र राठौर  ने अपनी क्राइम टीम मुखबिर के बताये स्थान छापा मारा।जहा एक कमरे में 7 आरोपी पकड़े गए।पकड़े गए आरोपी रिंकू उर्फ पवन सिंह निवासी बानमौर खुर्द जिला मुरैना के सामने फड से 50,000/- रूपये नकदी व जामा तलाशी में 2000/- रुपये नगद, एवं एक विवो कम्पनी का नीले रंग का मोबाइल फोन, आरोपी हाकिम सिंह यादव निवासी मडराई थाना बानमौर जिला मुरैना के सामने फड से 43,000 /- रूपये नकदी व जामा तलाशी में 6,000 रुपये नगद, एक काले रंग का वनप्लस कम्पनी का मोबाइल फोन,आरोपी सतीश शर्मा उम्र 47 साल निवासी गोवर्धन कॉलोनी गोले का मंदिर ग्वालियर के सामने फङ से 45,000 /- रूपये नकदी व जामा तलाशी में 4000 रुपये नगद, एक हल्के हरे रंग का सैमसंग कम्पनी मोबाइल फोन ,आरोपी मनोज पाल साल निवासी ग्राम जेवरा मोतीझील ग्वालियर के सामने फङ से 32000/- रूपये नकदी व जामा तलाशी में 2700 रुपये नगद, एक आसमानी रंग का विवो कम्पनी का मोबाइल फोन,आरोपी नेत्रपाल उर्फ नीतू राजपूत (लोधी) निवासी ग्राम सिरमिती थाना दिमनी जिला मुरैना के सामने फड से 79,000/- रुपये नगदी व जामा तलाशी में 4000 रुपये नगद, एक नोकिया कंपनी का पीले रंग का मोबाइल फोन, आरोपी दिनेश कुमार जैन निवासी ग्राम रिठौरा जिला मुरैना के सामने फड से 40,000/- रुपये नगद व जामा तलाशी में 3000 रुपये नगद, एक हल्का आसमानी रंग का विवो कम्पनी का मोबाइल फोन, आरोपी मनोज राजपूत निवासी गोला का मंदिर थाना के सामने वाली गली कालपी ब्रिज कालोनी गोला का मंदिर ग्वालियर के सामने फड से 66,000/- रुपये नगद, व जामा तलाशी में 2000 रुपये नगद मिले।
आरोपीगणों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि राजेन्द्र प्रसाद के मकान में जुआ खेल रहे थे।जिसका 2000/- रुपये प्रतिदिन के हिसाब से किराया देते हैं, तभी पास खडे व्यक्ति से पूछताछ कर उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम राजेन्द्र प्रसाद पुत्र रामबहादुर लहारिया उम्र 58 साल निवासी कोट का कुआ गोहद जिला भिण्ड हाल अग्रवाल हॉस्पिटल वाली गली गांधी नगर पडाव ग्वालियर के पास से 2000/- रुपये एवं फड से 52 ताश पत्तों की एक गड्डी खुली हुई एवं 4 गड्डी पैक मिले। उक्त आरोपीगणों का यह कृत्य धारा 3/4 जुआ अधिनियम पाया जाने से आरोपीगणों को धारा 35 (3)बीएनएसएस के प्रथक-प्रथक नोटिस देकर रुखसत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *