पेंशन और वेतन व कर्मचारियों के एरियर व सेवानिवृत कार्मिकों के बकाया देने में बिलंब करने की शिकायक मिलने पर वित्त लेखाधिकारियों पर होगी कड़ी कार्यवाही-वित्त मंत्री
आगरा। कैबिनेट मंत्री वित्त व संसदीय कार्य विभाग उत्तर प्रदेश सरकार सुरेश कुमार खन्ना जी की अध्यक्षता में सर्किट हाउस सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई।
बैठक में मुख्य कोषाधिकारी आगरा ने बताया कि मृत पेंसनरों पर जनपद में लगभग 10 करोड़ 32 लाख रुपए बकाया था जिसमें से 10 करोड़ की वसूली कर ली गई है, जनपद में इस वित्तीय वर्ष में अप्रैल से अगस्त तक लगभग 17 करोड़ रुपए के स्टांप की बिक्री की गई है जो प्रदेश में सर्वाधिक है तथा कोषागार में हाल ही में बिल पासिंग हाल,अधिष्ठान कक्ष, कोषागार उद्यान आदि का कार्य कराया गया है।
मुख्य कोषाधिकारी ने कोषागार के संपर्क मार्ग के निर्माण की समस्या को भी मा. मंत्री महोदय के समक्ष रखा। बैठक में मंत्री ने वित्त व लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा, उच्च शिक्षा को तलब किया तथा कर्मचारियों के एरियर भुगतान सेलरी व पैंशन समय से जारी करने के निर्देश दिए उन्होंने जनपद आगरा से प्राप्त हुई शिकायतों का संज्ञान लेते हुए निर्देशित किया कि शिकायत मिलने पर कड़ी कार्यवाही के लिए तैयार रहें।
सब रजिस्ट्रार द्वारा चल रहे कार्यालय भवन को अपर्याप्त बताने फाईलों की संख्या बढ़ने पर कार्यालय शिफ्ट करने की बात रखी मंत्री ने उचित प्रस्ताव बनाकर देने के निर्देश दिए तथा सब रजिस्ट्रार कार्यालय में प्राप्त शिकायत संबंधी संज्ञान लेते हुए कहा कि मैरिट पर फाइल का निस्तारण हो, बैठक में अपर निदेशक कोषागार, डीपीओ कार्यालय, कलेक्ट्रेट परिसर से शिफ्ट होने से आ रही समस्याओं के उचित निस्तारण का आश्वासन दिया।
बैठक के पश्चात वित्त मंत्री कोषागार निरीक्षण को पहुंचे जहां किए गए नव निर्माण की सराहना की तथा पेंसनर कक्ष की मरम्मत व अनुरक्षण का प्रस्ताव बनाने जिससे कि पेंशनरों को भी उचित सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।तथा कोषागार परिसर में स्थित मंदिर हेतु पर्यटन विभाग को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य कोषाधिकारी रीता सचान, स्टांप विभाग,सब रजिस्ट्रार, वित्त व लेखाधिकारी आदि मौजूद रहे।