Fri. Nov 22nd, 2024

बिहार के बक्सर में ट्रेन हादसा

बक्सरबिहार के बक्सर में उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब चलती ट्रेन दो भागों में बंट गयी. कुछ देर के लिए यात्रियों की जान हलक में अटक गयी लेकिन लोको पायलट की होशियारी के कारण हादसा टल गया. आनन फानन में रेलवे अधिकारियों को सूचना दी गयी. घटना मगध एक्सप्रेस की बतायी जा रही है.मगध एक्सप्रेस की घटनाः जानकारी के अनुसार टुनिगंज रेलवे स्टेशन पर मगध एक्सप्रेस दो हिस्से में बंट गई. आरपीएफ पोस्ट प्रभारी ने घटना की पुष्टि की. कहा कि कपलिंग टूटने से दो हिस्से में बंट गई है. किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है. तकनीकि समस्या दूर करने के बाद ट्रेन को फिर से रवाना किया गया है.दिल्ली से पटना आ रही थी ट्रेनः बता दें कि मगध एक्सप्रेस 20802 डाउन नई दिल्ली से पटना आ रही थी. रविवार को यह ट्रेन बक्सर के डुमरांव स्टेशन से 8 मिनट लेट 11 बजे से खुली थी. 11:6 बजे टुडीगंज स्टेशन से आगे बढ़ी ही थी कि इसी दौरान हादसा हो गया. ट्रेन दो हिस्सों में बंट गयी. जैसी ही ऐसा हुआ ट्रेन का पिछले हिस्से में झटका के साथ स्पीड कम हो गयी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *