Fri. Nov 1st, 2024

भिण्ड कलेक्टर ने गोहद PCO गोदन सिंह सेमर को किया निलंबित

भिण्ड जिले की ग्राम पंचायतों में हो रहे विकास कार्यों में भ्रष्टाचार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि गोहद जनपद के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत खेरिया जुल्लू के विकास कार्यों में हो रहे भ्रष्टाचार की शिकायत दिलीप सिंह कुशवाहा के द्वारा उच्च अधिकारियों को की गई तो गोहद जनपद के PCO गोदन सिंह सेमर के द्वारा शिकायतकर्ता पर दवाव बनाते हुए धमकाया गया था

जिसका एक ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसको भिंड कलेक्टर के द्वारा अपने संज्ञान में लेते हुए गोहद PCO गोदन सिंह सेमर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

भिण्ड कलेक्टर के द्वारा गोहद PCO गोदान सिंह सेमर को तत्काल निलंबित कर देने से क्या पंचायतों में हो रहे भ्रष्टाचार पर रोक लगाई जा सकती है,

ऐसे कई आवेदन जिला पंचायत कार्यालय एवं जनपद पंचायत कार्यालय में आवेदन लंबित पड़े हैं जो कार्रवाई की वॉट जा रहे हैं। आज तक उन आवेदनों पर कोई सुनवाई नहीं हो हुई है। भिंड कलेक्टर के द्वारा जिस प्रकार से गोहद PCO के प्रति कार्रवाई की गई है ठीक उसी प्रकार जिले की अन्य पंचायतों की शिकायतें जो लंबित पड़ी है उनका भी तत्काल निराकरण कर देना चाहिए

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *