हितग्राहियों के लिए मददगार बना जीडीए शिविर, शताब्दीपुरम 4 की फाइल रेरा में
ग्वालियर। ग्वालियर विकास प्राधिकरण( जीडीए) के परिसर में प्लाटों को फ्री होल्ड में बदलने का विशेष शिविर हितग्राहियों के लिये मददगार साबित हो रहा है। जीडीए के सीईओ नरोत्तम भार्गव की पहल पर लगे इस शिविर में हितग्राही लाभ उठाने आ रहे है। आज भी प्राधिकरण को 28 से अधिक आवेदन फ्री होल्ड के प्राप्त हुये, जिसमें आधे से अधिक के तत्काल निराकरण किये गये।
जीडीए के सीईओ नरोत्तम भार्गव के अनुसार 9 सितंबर से शुरू हुआ फ्री होल्ड शिविर व लीज नवीनीकरण शिविर में प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं के हितग्राही प्राधिकरण कार्यालय पहुंचे और आवेदन दिये, भार्गव के अनुसार 9 सितंबर को 20 आवेदन प्राप्त हुये थे जिनका फ्री होल्ड नवीनीकरण कर दिया है। इसी क्रम में आज 28 आवेदन मिले हैं हमारी कोशिश है कि प्राधिकरण में आने वाले हितग्राही की समस्या का तुरंत निराकरण हो। इसके लिये प्राधिकरण के कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय की गई है। और आवासीय योजनाओं के हिसाब से उनकी जिम्मेदारी दी गई है।
भार्गव ने बताया कि फ्री होल्ड शिविर में विभिन्न समितियों के भी लंबित मुददों के निराकरण किये जा रहे हैं । भार्गव ने कहा कि हम प्राधिकरण की सभी आवासीय कालोनियों में नामान्तरण से लेकर फ्री होल्ड व लीज के मुददे भी शिविर में निराकरण कर रहे है। शिविर 13 सितंबर तक चलेगा।
रेरा पहुंची , शताब्दीपुरम फेज 4 की फाइल
ग्वालियर में बनने वाली मध्यप्रदेश की सबसे बडी आवासीय कालोनी (प्रस्तावित) शताब्दीपुरम फेज 4 की फाइल रेरा में पहुंच गई है और वहां रजिस्ट्रेशन भी हो चुका है। अब रेरा से परमीशन के बाद प्राधिकरण यहां प्लाट आवेदन प्रक्रिया शीघ्र शुरू कर सकता ह।