Fri. Nov 1st, 2024

राज्य सूचना आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त बने यह सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी

मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में राज्य सूचना आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्तों की नियुक्ति के लिए चयन समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सम्पतियां उईके और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी शामिल हुए। बैठक के बाद मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर सेवानिवृत्त विशेष पुलिस महानिदेशक विजय यादव का चयन किया गया है। उनका प्रशासनिक और सुरक्षा के क्षेत्र में लंबे अनुभव को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया।इसके अलावा चयन समिति ने तीन सूचना आयुक्तों का भी चयन किया है। इसमें शिक्षाविद् उमाशंकर पचौरी, समाजसेवी वंदना गांधी और सेवानिवृत्त जज ओमकार नाथ शामिल है। इन नियुक्तियों से राज्य सूचना आयोग में प्रशासनिक दक्षता और पारदर्शिता बढ़ाने की उम्मीद की जा रही है। चयन समिति के अनुसार इन नामों का चयन उनकी संबंधित क्षेत्रों में विशेष योग्यता और अनुभव के आधार पर किया गया है, जो राज्य की सूचना व्यवस्थाओं को मजबूत बनाने में सहायक होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *