Fri. Nov 1st, 2024

जारी हुई CSIR 2024 की Answer key, इन आसान स्टेप्स से कर सकते हैं डाउनलोड

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने CSIR UGC NET जुलाई 2024 परीक्षा की अंतिम Answer key जारी कर दी है। दरअसल जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था वे अब अपने उत्तरों की समीक्षा कर सकते हैं और अपने संभावित स्कोर का अंदाजा भी लगा सकते हैं। जानकारी दे दें कि फाइनल आंसर की के जरिए उम्मीदवार अपने प्रदर्शन का मूल्यांकन कर सकते हैं। वहीं इस अंतिम उत्तर कुंजी के जारी हो जाने के बाद, उम्मीदवारों के परिणाम और स्कोरकार्ड भी जल्द जारी किए जा सकते हैं।

दरअसल जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था वे अब अपने उत्तरों की जांच करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।

यहां जानिए कैसे कर सकते हैं Answer key को डाउनलोड

बता दें कि CSIR UGC NET 2024 की फाइनल Answer key को डाउनलोड करना बेहद ही आसान है। दरअसल इसके लिए सबसे पहले उम्मीदवार को CSIR UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाना होगा। वहीं इसके बाद होमपेज पर ‘Final Answer Key’ का लिंक दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवार को अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी। वहीं आवश्यक जानकारी भरने और सबमिट करने के बाद ही उम्मीदवार को फाइनल Answer key स्क्रीन पर दिखाई देगी, जिसे डाउनलोड किया जा सकता हैं।

इस तारीख को आयोजित की गई थी CSIR UGC NET एग्जाम

दरअसल CSIR UGC NET जुलाई 2024 परीक्षा को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 25, 26 और 27 जुलाई 2024 को देश के 187 शहरों में 348 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया था। वहीं इस परीक्षा के लिए कुल 2,25,335 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, और कई उम्मीदवारों ने विभिन्न विषयों में अपनी योग्यता साबित करने के उद्देश्य से इस परीक्षा में हिस्सा लिया था।

वहीं CSIR UGC NET का आयोजन उन उम्मीदवारों की योग्यता जांचने के लिए किया जाता है जो भारत में उच्च शिक्षा और रिसर्च क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं। जानकारी के अनुसार इस परीक्षा के जरिए उम्मीदवार जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) और सहायक प्रोफेसर के पद के लिए पात्रता प्राप्त करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *