Fri. Nov 1st, 2024

देहरादून महानिदेशक शिक्षा का फरमान.ना पहुंचे सीधे मुख्यालय. कार्मिकों पर हो सकती है कार्यवाही।।

देहरादून-: महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा, झरना कमठान के द्वारा कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही वह एक्शन मोड में आ गई है उन्होंने विभागीय अधिकारियों को पत्र लिखकर उसका कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं।

पत्र में उन्होंने कहा कि प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्र स्थित कतिपय विद्यालयों में शिक्षकों की कमी के कारण छात्र-छात्राओं का अध्यापन कार्य सुचारू रूप से संचालित किये जाने हेतु राज्य सरकार द्वारा अतिथि शिक्षकों की तैनाती एवं नवीन नियुक्ति के माध्यम से शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने का प्रयास किया जा रहा है। विद्यालयी शिक्षा विभाग में शिक्षक/कार्मिकों की समस्याओं के निराकरण हेतु विकास खण्ड, जनपद व मण्डल स्तर पर सक्षम अधिकारी नियुक्त हैं, किन्तु प्रायः यह देखा जा रहा है कि विद्यालयी शिक्षा विभाग में सेवारत शिक्षक/कार्मिक अपनी समस्याओं/अन्य कार्य से सीधे राज्य स्तरीय कार्यालयों में उच्चाधिकारियों से सम्पर्क कर रहे हैं, इस प्रकार की प्रवृत्ति से विभाग द्वारा शिक्षा व्यवस्था में सुधार हेतु किये जा रहे प्रयासों को मूर्त रूप दिये जाने में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। उक्त के दृष्टिगत आवश्यक हो गया है कि शिक्षक/कार्मिकों के सीधे उच्च स्तरीय कार्यालयों/ उच्चाधिकारियों से सम्पर्क करने की प्रवृत्ति पर तत्काल रोक लगाई जाय। साथ ही यह भी सुनिश्चित कराया जाय कि किसी भी स्तर पर शिक्षक/कार्मिकों के प्रकरण अनावश्यक लम्बित न रखे जांय। यदि किसी स्तर पर ऐसा पाया जाता है कि शिक्षक/कार्मिकों से सम्बन्धित प्रकरण अनावश्यक लम्बित रखे गये हैं तो सम्बन्धित अधिकारी के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *