Fri. Nov 1st, 2024

पगारा डैम का गेट खुलने के बाद तीन युवक बहे, दो युवकों की मौत, एक को सकुशल निकाला

ग्वालियर चंबल अंचल में पिछली 24 घंटे से लगातार बारिश जारी है। इस कारण सभी नदियां उफान पर हैं और सभी बांधों की गेट लगातार खोले जा रहे हैं। इसी कड़ी में मुरैना जिले की जरूरत तहसील में पगारा बांध के गेट भी खोले गए हैं। गेट खोलने पर जलाशय को देखने गए तीन युवक मना करने पर भी तेज बहाव के अंदर चले गए और देखते ही देखते तीनों युवक पानी की तेज धार में बह गए।

स्थानीय गोताखोरों की मदद से तीनों युवकों को बचाने का प्रयास किया गया। लेकिन गोताखोरों की मदद से एक युवक को सकुशल बाहर निकाला गया और दो युवकों की पानी में डूबने से मौत हो गई। युवकों की मौत की सूचना जोरा थाना पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची। जोरा थाना पुलिस ने मृतकों के शवों को लेकर पोस्टमॉर्टम आई है। अभी युवकों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस युवकों की जानकारी जुटाने और घटना स्थल की जांच में जुट गई है।

बता दें, जिले के जौरा तहसील में बने पगारा जलाशय 12 साल बाद क्षमता से अधिक भरा हुआ है।क्षमता से अधिक पानी होने पर प्रशासन ने जलाशय के छह गेट खोलकर जलाशय से पानी बाहर छोड़ा जा रहा है, जिसको लेकर नदी किनारे निचली बस्तियों में बसे 27 गांव में अलर्ट जारी कर खाली करने के आदेश जारी किए गए।

हम आपको बता दें कि इसी पगारा डैम से आसन नदी निकलती है। गेट खुलने के बाद आसन नदी भी उफान पर है। यह डैम 1917 में अंग्रेजों के द्वारा बनाया गया था। 12 साल बाद गेट खुलने से लोग देखने के लिए भी पहुंच रहे हैं। किसानों के चेहरे पर भी खुशी की लहर दिखाई दे रही है। इस डैम के पूरा भर जाने के कारण क्षेत्र की भूमि का जलस्तर बढ़ जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *