Wed. Dec 4th, 2024

अटल आवासीय विद्यालय कौरई में रेल अंडर पास को ट्रैक्टर से पार कर बच्चों के बीच पहुंचे जिलाधिकारी

आगरा। जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी  ने जनपद में मौसम विभाग के अलर्ट और 36 घंटे से लगातार हो रही भारी बारिश के दृष्टिगत क्षेत्र में किया दौरा फतेहपुर सीकरी हाईवे पर आंधी- बारिश से गिरे- टूटे पेड़ों से हुए अवरुद्ध मार्ग को कराया संचालित निर्माण श्रमिकों के बच्चों एवं कोविड में अनाथ हुए बच्चों के बीच अटल आवासीय विद्यालय कौरई में रेल अंडर पास को ट्रैक्टर से पार कर बच्चों के बीच पहुंचे जिलाधिकारी।

बच्चे हुए गदगद विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2024-25 का शुभारम्भ व  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबोधन कार्यक्रम का सजीव प्रसारण था। प्रस्तावित लगातार हो रही भारी बारिश से कौरई रेलवे अंडरपास में भर गया था पानी तत्काल आमजन के आवागमन की समस्या पर जिलाधिकारी ने फतेहपुर सीकरी नगर पालिका से ट्रैक्टर पंप मंगा कर पानी निकालने का मौके पर कराया कार्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed