Wed. Dec 4th, 2024

मूसलाधार बारिश चलते बिगड़ी आगरा की सूरत कहीं मकान गिरा तो कहीं सड़कें बनी तालाब घरों में कैद हुए लोग देखिए विडियो September 12, 20240

आगरा। मूसलाधार बारिश के चकते बिगड़ी आगरा सूरत घरों में कैद हुए लोग कहीं दीवार गिरी तो कहीं मकान सड़कों से निकला हो दुश्वार 48 घंटे से पढ़ने वाली मूसलाधार बारिश से जनमानस का जीना मुहाल कर दिया है। लोग अपने घरों से निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। जिलेभर में बारिश से भारी नुकसान हुआ है। थाना कोतवाली क्षेत्र के कश्मीरी बाजार में एक भवन गिरने से 4 लोग दब गए।थाना कोतवाली प्रभारी और कोतवाली फोर्स ने मौके पर पहुंच कर दबे हुए 4 लोगों को मलवे में से निकाला चारों घायलों को एसएन हॉस्पिटल में कराया भर्ती। तालाब का पानी घरों में घुसा, दीवारों पर आई दरारें एत्माद्दौला के कटरा चौक में भारी बारिश के चलते दो मंजिला मकान का पिछला हिस्सा आज सुबह 10:30 बजे करीब धराशाई हो गया।

आज सुबह 9 बजे करीब कालिंदी विहार 100 फुटा पर सड़क किनारे लोहे के सामान से लदा ट्रक अचानक सड़क धसने के कारण नाले में पलट गया। चालक परिचालक सुरक्षित कालिंदी विहार के वार्ड 58 के विजय कुंज कॉलोनी में बरसात का पानी घरों में घुसने की ओर अग्रसर, नालियाँ न होने के कारण नही हो रही। गंदे पानी की निकासी, बार बार शिकायत करने के बावजूद अधिकारियों ने नही ली कोई सुध, कॉलोनीवासी परेशान हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed