Sun. Apr 27th, 2025

CM ममता बनर्जी से नहीं बनी बात, तो जूनियर डॉक्टरों ने उठाया ये कदम

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में महिला डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या से नाराज जूनियर डॉक्टरों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर आरजी कर अस्पताल गतिरोध मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है।

पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फ्रं ट द्वारा लिखे गए चार पृष्ठ वाले पत्र की प्रतियां उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को भी भेजी गई हैं

आंदोलनकारियों ने न सिर्फ राष्ट्रपति को, बल्कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पत्र की प्रतियां भेजी हैं। यहां तक ​​कि, पत्र केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को भी गया है। इस पत्र को भेजने के संबंध में जूनियर डॉक्टरों ने कहा कि वे नबान्न गये थे लेकिन वहां उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया था।

\

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *