Fri. Nov 1st, 2024

चुनौतियों-काँटों भरे डगर से गुजरते-जंग फतह करते-बढ़ते CM पुष्कर

उत्तराखंड को अस्तित्व में आए अभी 25 साल नहीं हुआ हैं लेकिन ढाई दशक से भी कम की उम्र वाले इस किशोर राज्य ने साबित किया कि उस पर शासन करना काँटों की सेज पर सोना है.मिसालें तमाम हैं.साल-2000 में उत्तराखंड राज्य का गठन हुआ.अंतरिम सरकार BJP की बनी.नित्यानंद स्वामी पहले CM..पहला आम चुनाव आया भी नहीं था और सत्ताच्युत कर दिए गए.उनकी जगह 4 महीने के लिए अंतरिम सरकार के नए CM बने भगत सिंह कोश्यारी.साल-2002 में राज्य का पहला विधानसभा चुनाव हुआ.उत्तराखंड की अवाम का भरोसा उतना शायद नहीं उठा था जितना BJP में मुख्यमंत्री बनने के लिए हुई जूतम पैजार ने BJP को पहले Assembly Election में ही बाहर का रास्ता दिखा दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *