Fri. Nov 1st, 2024

बिल्हैटी पुलिया के पास नदी में मिली लाश मुरार नदी में आई बाढ़ में बहकर आया शव, मृतक की उम्र करीब 40 साल

ग्वालियर में चार दिन पहले तेज बारिश के बाद मुरार की बेसली नदी में उफान आया था। जिससे मुरार के कई गांव में पानी भर गया था। अब जब पानी उतरा है तो बाढ़ की तबाही नजर आ रही है। रविवार रात को बिल्हैटी गांव की पुलिया जहां पानी के बहाव से पुल की सड़क उखड़ गई थी वहीं एक युवक का शव मिला है। मृतक कौन है यह पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन शव बेहद सड़ चुका है।

जिस पर पुलिस अफसरों का कहना है कि चार दिन पहले जब नदी उफान पर थी तभी यह शव बहकर यहां आया है। यह तो साफ है कि युवक की मौत बाढ़ में उफने पानी में डूब कर ही हुई है। अब पुलिस उसकी पहचान करने का प्रयास कर रही है, जिससे पता चल सके कि वहां कहां से नदी के उफान की चपेट में आया था।

एसडीओपी बेहट संतोष पटेल ने बताया कि रविवार रात को ग्वालियर के बिजौली थाना स्थित बिल्हैटी गांव में नदी में भीका बाबा की टेकरी और शंकरजी के मंदिर के पास एक शव झाड़ियों में फंसा मिला था। चार दिन पहले जब ग्वालियर में तेज बारिश हुई थी और मुरार नदी में उफान आया था। उस समय इस इलाके में भी पानी भर गया था। जब पानी उतरा तो वहां रविवार को एक शव मिला है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम स्पॉट पर पहुंची। पुलिस ने शव को प्रारंभिक जांच के बाद निगरानी में लेकर डेड हाउस भिजवा दिया है। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस को आशंका है कि यह शव पानी में बहकर यहां तक आया है। अब पुलिस आसपास के गांव और मुरार नदी के बहाव क्षेत्र में पड़ने वाले थाना क्षेत्रों में भी पता लगा रही है कि कहीं कोई मिसिंग पर्सन रिपोर्ट नदी में मिले शव से मिलती-जुलती तो नहीं है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। 35 से 40 साल है मृतक की उम्र थाना बिजोली के बिल्हैटी गांव के पास नदी में भीका बाबा की टेकरी शंकर जी के मंदिर के पास एक पुरुष का अज्ञात शव मिला है जिसकी उम्र लगभग 35-40 वर्ष है। कपड़े काला लोअर और फ़ुल आस्तीन की टी-शर्ट पहने हुए है। लाश सड़ी गली हालत में हैं जो कि 3-4 दिन पुरानी मालूम होती है। इस हुलिया के आधार पर पुलिस पड़ताल कर रही है। पुलिस का कहना इस मामले में एसडीओपी बेहट संतोष पटेल का कहना है कि एक शव नदी में बिल्हैटी गांव में मिला है। शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *