STF ने दबोचे तीन वन्य जीव तस्कर, सवा तीन फुट के दो हाथी दांत हुए बरामद
देहरादून- उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की एसटीएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीन वन्य जीव तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से एसटीएफ की टीम ने सवा तीन फुट के दो हाथी दांत बरामद किए हैं। जिनकी कीमत लाखों रुपए में बताई गई है। एसटीएफ ने मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपियों को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है।
मामले का खुलासा करते हुए एसटीएफ के एसएसपी नवनीत भुल्लर ने बताया कि उधम सिंह नगर में यूपी बॉर्डर पर लगातार वन्य जीव तस्करों के सक्रिय होने की सूचना मिल रही थी। सूचना के आधार पर उत्तर प्रदेश की एसटीएफ के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई की गई। इस दौरान बरेली के एक गांव से छापेमारी कर तीन वन्य जीव तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। जिनकी पहचान आदित्य, करण सिंह और नत्था सिंह के रूप में हुई है। तीनों आरोपी बरेली और खीरी के निवासी हैं। आरोपियों ने हाथी दांत बरामद करने के लिए हाथी को कहां और कैसे मारा है। इस संबंध में एसटीएफ की जांच चल रही है। जांच के बाद जल्द ही इस संबंध में भी खुलासा किया जाएगा। फिलहाल आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।