Fri. Nov 1st, 2024

मौत का झूला; ग्यारह माह की बच्ची की दर्दनाक मौत, झूला संचालक की लापरवाही आई सामने

गोरमी के जलविहार मेले के झूला सेक्टर में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। ब्रेक डांस झूले से एक 11 माह की बच्ची नीचे गिर पड़ी। गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए गोरमी अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टर्स ने उसकी हालत को देखते हुए ग्वालियर रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बच्ची अपनी 12 वर्षीय बड़ी बहन के साथ झूले में बैठी थी।
झूले के रफ्तार तेज होते ही ही वह अचानक से बहन के साथ से छूट गई और यह हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार गोरमी के वार्ड छह में रहने वाले आमीन खान के घर से कुछ दूरी पर ही जलविहार मेला लगा हुआ है। उनकी 11 माह की बेटी इनाया को 12 साल की उनकी दूसरी बेटी घर से मेला दिखाने के लिए ले गई थी। बड़ी बहन ने ब्रेक डांस झूले में अपनी बहन को गोद में बैठा लिया।इसके बाद झूले ने जैसे ही रफ्तार पकड़ी वैसे ही इनाया अपनी बहन के हाथ से अचानक से छूट कर नीचे गिर पड़ी। बच्ची के चेहरे पर गंभीर चोट आई। इस हादसे के दौरान झूला संचालक की गलती सामने आई है। स्थानीय रहवासियों का कहना था दोनों ही बच्चियां छोटी थीं, लेकिन इसके बावजूद भी झूला संचालक ने उन्हें झूला झूलने की अनुमति कैसे दे दी। मृतिका एक भाई, दो बहनों में सबसे छोटी थी।दिनभर बंद रहा झूला सेक्टर गुरुवार की दोपहर हुए इस हादसे के बाद मेले में झूला सेक्टर पूरे दिन बंद रहा। वहीं मेले में भी आम दिनों की अपेक्षा भीड़भाड़ कम देखने को मिली। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बावजूद भी गोरमी नप से तीन से चार घंटे तक कोई अधिकारी व कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *