उत्तराखंड दीजिए बधाई, इन छात्र-छात्राओं को मिलेगा मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना का लाभ ।।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के लिए चलाई जारी प्रोत्साहन योजना के तहत पीजी कॉलेज के 39 छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति दी जाएगी, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि के 39 छात्र-छात्राओं का विभिन्न खेलों में मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना के लिए चयन हुआ है। एथलेटिक्स, हॉकी, फुटबॉल, बैंडमिंटन, जूडो, टेबल टेनिस, ताइक्वांडो आदि स्पर्धाओं में अंडर-14 से 17, अंडर-17 से 19्, अंडर-19 से 21 और अंडर-21 से 23 आयु बालिका व बालिका वर्ग में अंकुश, विजय, उत्तम, दिव्यांशी, सोनी, विशाल, स्मिता, नवीन, उपेंद्र, शिवम शैव, हेमवंत राणा, सलोनी, नेहा, दीपा, मानसी, दिव्या, अंकित, अभिषेक, हिमानी, सोनिया सहित कुल 39 छात्र-छात्राओं को जिला स्तर पर मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन छात्रवृत्ति मिलेगी। प्राचार्य डा. दिलीप सिंह बिष्ट ने कहा कि छात्र-छात्राओं की इस सफलता से अन्य को भी प्रेरणा मिलेगी। रुद्रप्रयागन्यूज़