Fri. Nov 1st, 2024

पति – पत्नी 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़े गए

इंदौर।लोकायुक्त टीम इंदौर ने स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक पति और पत्नी को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा।आरोपियो ने भोजन और नाश्ते के बिल को पास करने के लिए 48 हजार की रिश्वत मांगी थी।
जिला बड़वानी की मां वैष्णवी स्व सहायता समूह अंजड़ जिला बड़वानी की संचालिका पिंकी पवार ने लोकायुक्त कार्यालय इंदौर में शिकायत दर्ज की थी कि स्टार स्वरोज़गार प्रशिक्षण संस्थान ज़िला बड़वानी के निदेशक सौजन्य जोशी ओर श्रीमती जागृति जोशी पति सौजन्य जोशी ने रिश्वत मांग की है। शिकायत कर्ता वैष्णवी स्व सहायता समूह का संचालन करती है जिसके तहत आवेदिका द्वारा स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बड़वानी मैं प्रशिक्षणरत महिला एवं पुरुषों के भोजन हेतु कैंटीन का संचालन किया जाता है।जिसमें प्रशिक्षणरत प्रशिक्षणार्थियों को सुबह का नाश्ता दोपहर एवं शाम को भोजन प्रदान किया जाता है आवेदिका द्वारा माह जुलाई 2024 से 20 अगस्त 2024 तक प्रदान किए गए भोजन की राशि 193167 रुपए के बिल स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में प्रस्तुत किए गए तथा बिलों के भुगतान हेतु आवेदिका द्वारा स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक सौजन्य जोशी से मुलाकात की गई तो उनके द्वारा बिलो का भुगतान किए जाने के एवज़ में 48000 कमीशन की मांग की। जिसकी शिकायत की जांच में लोकायुक्त कार्यालय इंदौर ने सभी तथ्य सही पाए।
शिकायत सत्यापन उपरांत आरोपी एवं आरोपी की पत्नी जागृति जोशी को आज  23 सितम्बर 2024  को 10,000/- रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ट्रेप किया गया है। कार्यवाही जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *