Fri. Nov 22nd, 2024

ज्वेलर को गोली मारी, 17 लाख के जेवर-कैश लूटे ग्वालियर में पुलिस ने घेरा तो फायरिंग की, एनकाउंटर में तीन आरोपी गिरफ्तार

ग्वालियर में सर्राफा कारोबारी से 17 लाख की लूट हो गई। बाइक सवार तीन बदमाशों ने कारोबारी पर फायरिंग की और बैग छीनकर भाग गए। कारोबारी के पैर में गोली लगी है। घटना सोमवार रात की है। पुलिस ने आज सुबह करीब 7 बजे बदमाशों को एनकाउंटर में पकड़ लिया। एक आरोपी के घुटने में गोली लगी है।

सोमवार रात करीब 10 बजे सर्राफा कारोबारी चाहत सोनी महाराजपुरा कुशवाह मार्केट में अपनी श्री रामराजा ज्वेलर्स शॉप पर ताला लगा रहा था। पिता पुष्पेन्द्र सोनी डिवाइडर के उस पार बेटे का इंतजार कर रहे थे। चाहत के पास पिट्टू बैग था, जिसमें 200 ग्राम सोना और एक लाख रुपए कैश था। चाहत ताला लगाकर जैसे ही निकला, बाइक पर तीन बदमाश आए। एक ने फायरिंग की। पैर में गोली लगने से भाग नहीं पाया और वहीं गिर गया। बदमाश ने बैग छीना और बाइक पर बैठकर भाग निकले।

पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग कर दी

रोड की दूसरी तरफ खड़े पिता ने बेटे के पास पहुंचने का प्रयास किया, लेकिन जब तक वह पहुंचे बदमाश भाग चुके थे। जिसके बाद पुलिस ने शहर में नाकाबंदी कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी। आईजी ग्वालियर अरविंद सक्सेना, डीआईजी अमित सांघी और एसपी राकेश कुमार सगर तत्काल स्पॉट पर पहुंच गए। सर्राफा कारोबारी के पड़ोस की दुकान पर लगे CCTV फुटेज खंगाले। इसमें लूट की वारदात कैद हो गई थी।

पुलिस ने मंगलवार सुबह बदमाशों को खेरिया मोदी गांव के पास घेर लिया। पुलिस को देखते ही अरुण चौहान ने फायरिंग की। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो अरुण के दो साथी प्रमोद तोमर और राधास्वामी जाटव भाग गए। मुठभेड़ में मुरैना का शातिर बदमाश अरुण चौहान घुटने पर गोली लगी और वह गिर पड़ा। पुलिस ने उसे दबोच लिया। प्रमोद और राधास्वामी को कुछ दूरी पर पकड़ा। इनके पास से लूटा हुआ माल बरामद कर लिया गया।

आर्म्स एक्ट, लूट, डकैती और हत्या के 19 मामले दर्ज पकड़े गए लुटेरों का पूरा रिकॉर्ड पुलिस के पास आ गया है। तीनों पर आर्म्स एक्ट, लूट, डकैती, हत्या का प्रयास व हत्या के 19 मामले दर्ज हैं। अकेले गिरोह के सरगना अरुण पर 11 मामले दर्ज हैं। प्रमोद तोमर पर तीन औ राधास्वामी पर 5 आपराधिक मामले दर्ज हैं। तीनों मुरैना के पोरसा और अंबाह थाना के हिस्ट्रीशीटर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *