Fri. Nov 1st, 2024

एजी आफिस रोड:खुदाई के बाद रास्ता कच्चा छोड़ा, फंस रहे वाहन

स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम के लिए एजी पुल से लेकर चेतकरपुरी चौराहे की सड़क पर वाहन चलाना लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। यहां सड़क पर पाइप लाइन डालने के बाद गड्ढों का मिट्टी से ठेकेदार ने भराव कर ट्रैफिक निकालना शुरू कर दिया है। सड़क को वाहनों के चलने चालक नहीं बनाने का खामियाजा वाहन चालक रोजाना भुगत रहे हैं। आए दिन यहां वाहन फंस जाते हैं। जिस कारण लंबा ट्रैफिक जाम लगता है। गुरुवार को यहां ट्रैक्टर-ट्रांसी का पहिया गड्ढे में धंस गया। इस कारण सड़क पर यातायात को बंद कर कच्चे रास्ते से निकालने का काम शुरू किया।

पिछले दिनों उक्त कार्य के चलते वैकल्पिक मार्ग पर निगम के अफसरों ने काम नहीं किया। मजबूरी में कच्चे रास्ते से ही वाहनों को निकलना पड़ रहा है। गुरुवार की सुबह ट्रक जैसी भरकर आई ट्रैक्टर-ट्राली का ​पिछले पहिया गड्ढे के अंदर जा धंसा। उसमें रेत भरी थी, इसलिए ज्यादा ही ट्राली फंसकर रह गई। फिर दूसरे वाहन को बुलाया गया।

गड्ढे में फंसी ट्राली में लदी रेत को निकालकर लोड किया। तब कहीं गड्ढे में फंसी ट्राली निकल सकी।गौरतलब है कि अभी गड्ढे की खुदाई चेतकपुरी रोड स्थित कुलदीप नर्सरी तक की जाना है। ऐसी में आने वाले दिनों में ‍चेतकपुरी की तरफ से आने वाले वाहनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *