सहकारी बैंक में सस्पेंड कर्मचारी ने मचाया उत्पात बैंक मैनेजर व समिति प्रबंधक को जान से मारने की धमकी, थाने में शिकायत
भिंड जिले के मेहगांव में स्थित जिला सहकारी बैंक की शाखा में जमकर उत्पात हुआ। यहां भ्रष्टाचार की शिकायत पर सस्पेंड चल रहे कनावर के सहकारी समिति के सेल्स मैनेजर एवं प्रभारी प्रबंधक मनोज सिंह भदौरिया ने नशे की हालत में जमकर बैंक शाखा के अंदर हंगामा किया। इस दौरान बैंक मैनेजर एवं सहकारी समिति के प्रबंधक के साथ जमकर गाली-गलौज की साथी जान से मारने की धमकी भी दी। इस बात का शिकायती आवेदन पुलिस थाना मेहगांव में दिया है।
भिंड जिले की जिला सहकारी बैंक शाखा मेहगांव का इन दोनों माहौल तनावपूर्ण है। यहां तैनात रहने वाले कर्मचारियों के साथ अभद्रता की जा रही है। जान से मारने की धमकी दी जा रही है। यहां तैनात के कर्मचारी व अधिकारी स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
दरअसल, कनावर सहकारी समिति के सेल्स मैनेजर एवं समिति के प्रभारी मैनेजर के पद पर रह चुके मनोज भदौरिया के ऊपर भ्रष्टाचार और अनियमित का आरोप कुछ महीने पहले लगे थे। इसके चलते शासन की ओर से उन्हें निलंबित किया है। लंबे समय से वह निलंबित है। निलंबन की खीज अब वे विभाग के अफसरों पर निकाल रहे हैं।
एक घंटा चला हंगामा
भदौरिया बीते 24 सितंबर के करीब शाम 4:00 बजे जिला सहकारी बैंक शाखा मेहगांव में पहुंचे यहां उन्होंने नशे की हालत में शाखा के ब्रांच मैनेजर के एम मौर्य और समिति प्रबंधक कुलभूषण दुबे के साथ अभद्रता करते हुए दोनों को साथ जातिगत गालियां दी। बैंक में एक घंटा चला हंगामा
करीब 1 घंटे तक सस्पेंड कर्मचारी द्वारा बैंक शाखा के अंदर हंगामा किया जाता रहा है यहां मौजूद बैंक के ग्राहक और बैंक कर्मचारी तमाशावीन बने रहे। इस दौरान कुछ कर्मचारियों द्वारा उन्हें समझाने की भी कोशिश की गई परंतु उनका पारा सातवें आसमान पर होने के कारण वह किसी की बात सुनने के लिए तैयार नहीं था। बार-बार वह गाली गलौज के साथ अभद्रता दोनों ही कर्मचारियों से कर रहा था।
शिकायतकर्ता अवकाश पर गया
इस बात की शिकायत शाखा के मैनेजर द्वारा लिखित तौर पर पुलिस थाना मेहगांव में की गई है। परंतु अब तक सस्पेंड कर्मचारी के खिलाफ पुलिस द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया गया है। इस वजह से शिकायतकर्ता अब तनाव में है और उसे अपना जान का खतरा लग रहा है। इस कारण से शिकायतकर्ता बैंक मैनेजर मौर्य पिछले दो दिन से अवकाश पर है।
लाखों के भ्रष्टाचार में सस्पेंड
जानकारी के मुताबिक कनावर स्थित सहकारी समिति के सेल्स मैनेजर एवं समिति के प्रभारी के तौर पर पदस्थ रह चुके भदौरिया पर पीडीएस का राशन वितरण में धांधली किए जाने के आरोप लगे थे। इसी तरह समिति प्रबंध पर के रहते हुए उनके द्वारा भुगतान की राशि में भी घपले किए जाने के आरोप थे। इन्हीं आरोपों के चलते उन्हें शासन की ओर से सस्पेंड किया गया था।
मुझे जान का खतरा है
- दैनिक भास्कर से चर्चा करते हुए ब्रांच मैनेजर मौर्य ने बताया कि सस्पेंड कर्मचारी भदौरिया को राजनीतिक संरक्षण बना हुआ है। वह बैंक में आकर हंगामा करता है। गाली गलौज कर जान से मारने की खुलेआम धमकी दे रहा है। इस बात का बैंक कर्मचारियों ने वीडियो भी बनाया है। मेरे द्वारा सस्पेंड कर्मचारी द्वारा जान से मारने की धमकी दिए जाने की शिकायत थाने में की गई है। मेरे द्वारा शिकायत करने के बाद अब वह मेरे पीछे पड़ा हुआ है। मेरी जान को खतरा है इसलिए मैं ब्रांच नहीं जा रहा हूं।