साइबर ठगी हो गई तो कैसे वापस होंगे पैसे फ्रॉड होने के 30 मिनट में 2 काम करें; जोधपुर पुलिस 59 लाख रिफंड करा चुकी
आपका क्रेडिट कार्ड ब्लॉक हो गया है…आपकी लॉटरी लगी है….कंपनी सस्ता लोन दे रही है…घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं तो लिंक पर CLICK करो…ऐसे ही झांसे में लेकर साइबर ठग राजस्थान की जनता से करोड़ों रुपए ठग चुके हैं।
एक्सपर्ट का कहना है कि अगर आप थोड़ी सी सावधानी बरतें तो ठगी से बच सकते हैं। साथ ही ठगी का शिकार होने पर भी अपना पैसा वापस पा सकते हैं। जोधपुर ग्रामीण पुलिस ने पिछले 2 साल में साइबर ठगों के खाते फ्रीज कर पीड़ितों के 59 लाख रुपए रिफंड करवाए हैं।
दैनिक भास्कर ने साइबर एक्सपर्ट से जाना की साइबर ठगी से कैसे बचा जाए? ठगी होने पर क्या करें? ठगी होने पर पैसे रिफंड करवाने के लिए क्या रास्ता अपनाया जाए?
सबसे पहले इन 2 मामलों से समझते हैं कि साइबर ठगी कैसे हो रही है..
केस-1 : लाखों रुपए के ऑफर देकर मोबाइल हैक किया जोधपुर के खेड़ापा में रहने वाले पटवारी को 28 जून को वॉट्सऐप पर प्रधानमंत्री किसान ऐप का एक लुभावने ऑफर का मैसेज आया। ऑफर देखकर पीड़ित ने मैसेज में आए अनजान लिंक पर क्लिक कर दिया। क्लिक करते ही मोबाइल हैक हो गया।
कुछ मिनट बाद ही मैसेज आया कि आपके खाते से 2 लाख 75 हजार रुपए कट गए हैं। पीड़ित ने ठगी का एहसास होने पर तत्काल जोधपुर ग्रामीण पुलिस की साइबर सेल में शिकायत दी। पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और हैकर के बैंक अकाउंट को फ्रीज कर ठगी के पैसे होल्ड करवाए। इसके बाद पुलिस ने कोर्ट के जरिए पटवारी को 1 लाख 57 हजार 100 रुपए रिफंड करवा दिए।
केस-2 : APK लिंक पर क्लिक करते ही मोबाइल हैक सितंबर 2024 में शेरगढ़ के भूंगरा गांव में रहने वाले मूलसिंह के मोबाइल पर एक मैसेज आया। मैसेज में लिखा था… केंद्र सरकार की किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें।
मूलसिंह ने बिना कुछ समझे लिंक पर क्लिक किया। इससे एक अनजान ऐप मोबाइल में डाउनलोड हो गया। थोड़ी देर में मोबाइल भी हैक हो गया। जैसे ही मूल सिंह ने मोबाइल से UPI पेमेंट किया, ठगों ने मूल सिंह के बैंक खातों और UPI का पिन नंबर उस ऐप के जरिए पता लगा लिया। थोड़ी ही देर में 41 हजार 200 रुपए निकाल लिए।
जैसे ही पैसे कटने का मैसेज आया मूल सिंह चौंक गया। उसने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए हैकर के बैंक अकाउंट से 12 सितंबर को 41 हजार 200 रुपए रिफंड करवा दिए।
पुलिस ने ठगों के खातों में 1 करोड़ 71 लाख रुपए होल्ड करवाए जोधपुर ग्रामीण पुलिस की साइबर सेल ने जनवरी 2023 से साइबर फ्रॉड के मामलों में कार्रवाई करते हुए ठगी के पैसे होल्ड करवाने शुरू किए थे। महज दो साल में 2 हजार 163 साइबर शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए विभिन्न बैंक अकाउंट में 1 करोड़ 71 लाख 11 हजार 455 रुपए होल्ड करवा दिए।
जनवरी 2023 से अब तक 150 साइबर शिकायतों में पीड़ितों को 59 लाख 47 हजार 202 रुपए वापस रिफंड भी करवाए। वर्ष 2024 में 90 शिकायतों पर पीड़ितों को 23 लाख 46 हजार 87 रुपए वापस रिफंड करवाए जा चुके हैं। पुलिस ने सभी मामलों में साइबर फ्रॉड के खिलाफ कार्रवाई के बाद पहले ठगों के बैंक अकाउंट फ्रीज किए। फिर कोर्ट के ऑर्डर से पैसे पीड़ितों को रिफंड करवाए।