Fri. Nov 1st, 2024

इस त्योहार बदलना चाहते हैं पुरानी कार ऐसे बढ़ाएं रीसेल वैल्यू, पुरानी कार बेचते हुए बरतें 9 सावधानियां

जल्द ही त्योहारों का मौसम शुरू होने वाला है। दशहरा, धनतेरस और दीपावली जैसे त्योहारों के समय कार कंपनियां नई गाड़ियां लॉन्च करती हैं और डीलरशिप की पुरानी स्टॉक वाली गाड़ियों पर भारी डिस्काउंट देती हैं। ऐसे में लोग अपनी पुरानी कार बेचकर नई कार खरीदना चाहते हैं। हालांकि पुरानी कार बेचना उतना आसान नहीं है, जितना लगता है। जब आप अपनी पुरानी कार को बेचने की प्लानिंग करते हैं तो सबसे पहले दिमाग में यही सवाल आता है कि क्या कार की सही कीमत मिलेगी। क्या करें कि कार जल्दी और आसानी से बिक जाए और उसकी अच्छी प्राइस भी मिले।

इसके लिए कुछ बातों का ख्याल रखने, कुछ सावधानियां बरतनें और पूरी तैयारी के साथ सेकेंड हैंड कार के मार्केट में उतरने की जरूरत है।

इसलिए आज में हम बात करेंगे कि अपनी सेकेंड हैंड कार बेचने से पहले किन बातों का ख्याल रखें? साथ ही जानेंगे कि-

  • कार को उचित दामों में कैसे बेच सकते हैं?
  • कार बेचते समय क्या सावधानियां बरतना जरूरी है?

सवाल- भारत में पुरानी कार का बाजार कितना बड़ा है? जवाब- इंडियन ब्लू बुक (IBB) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में पुरानी कारों का बाजार लगातार तेजी से बढ़ रहा है। वित्त वर्ष 2023 में करीब 51 लाख सेकेंड हैंड कारें बेचीं गईं, जबकि वित्त वर्ष 2028 तक इस संख्या के बढ़कर 1.09 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है। यानी आने वाले 5 सालों में सेकेंड हैंड कारों का बाजार दोगुना हो सकता है।

जवाब- अगर आप अपनी कार ऑनलाइन बेचना चाहते हैं तो इन मुख्य बातों का ध्यान रखें।

कार की अच्छी फोटो अपलोड करें

कार की अच्छी फोटोज ग्राहक को आकर्षित करती हैं। इससे खरीदारों को विश्वास होता है कि कार की हालत अच्छी है। इसलिए कार के इंटीरियर की सभी एंगल्स से साफ फोटो अपलोड करें।

किसी भी क्षति के बारे में ईमानदारी से लिखें

अपनी फोटो और डिटेल में अपनी कार की किसी भी समस्या या क्षति के बारे में स्पष्ट लिखें। जैसे अगर कार पर कहीं कोई डेंट या स्क्रैच है तो उसकी फोटो अपलोड करें। सटीक और सही जानकारी होने की वजह से लोग आपसे कनेक्ट हो सकेंगे। कुछ टूट-फूट के बावजूद आपकी कार में दिलचस्पी लेंगे।

पुरानी फोटो का इस्तेमाल न करें

अगर आप अपनी कार की वास्तविक फोटो की बजाय कोई डमी या पुरानी फोटो अपलोड करते हैं तो यह ग्राहक के साथ धोखा है। इसलिए कार की मौजूदा स्थिति की फोटो अपलोड करें। इससे आप अपने साथ-साथ ग्राहक का भी समय बचाएंगे।

डॉक्यूमेंट्स ट्रांसफर होने के बाद ही चाबी सौंपे

कार को ग्राहक को देने से पहले यह सुनिश्चित करें कि ओनरशिप आपके नाम से ग्राहक के नाम ट्रांसफर हो गई है या नहीं। डॉक्यूमेंट्स ट्रांसफर होने के बाद ही कार की चाबी ग्राहक को सौंपनी चाहिए। इससे आप कानूनी रूप से सिक्योर होते हैं। साथ ही भविष्य में किसी भी तरह के विवाद से बच सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *