Fri. Nov 1st, 2024

आरोपी ने खुद को “राजनेता का बेटा” बताते हुए लोगों से पैसे ठगे. चेन्नई से गिरफ्तार किया

सुरत  में 1.90 करोड़ के साइबर फ्रॉड का 12 घंटे में पर्दाफाश किया गया। आरोपी ने खुद को “राजनेता का बेटा” बताते हुए लोगों से पैसे ठगे थे। उसे चेन्नई से गिरफ्तार किया गया है।आरोपी पर आरोप है कि लोगों को फोन करके पैसे मांगते समय कहा कि वह एक राजनेता का बेटा है और अगर पैसे नहीं दिए गए तो वह आपत्तिजनक वीडियो के जरिए उन्हें ब्लैकमेल करेगा। इसके साथ ही आरोपी कथित तौर पर ब्लैकमेलिंग से प्राप्त पैसे से सट्टा खेल रहा था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में जांच शुरू की और 12 घंटे के भीतर आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस साइबर क्राइम के मामलों को लेकर कितनी गंभीर है और ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है।
सूरत में एक युवक ने खुद को “राजनेता का बेटा” बताते हुए एक NRI डॉक्टर को सोशल मीडिया पर मित्रता के जाल में फंसाया और 1.90 करोड़ रुपये की ठगी की।

डॉक्टर और आरोपी के बीच जुलाई 2019 में दोस्ती हुई,लेकिन जल्द ही आरोपी ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। उसने डॉक्टर से कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें भेजने को कहा और फिर उन्हें वायरल करने की धमकी देकर पैसे मांगने लगा। आरोपी ने डॉक्टर से 3 करोड़ रुपये मांगे। डॉक्टर ने अपने रिश्तेदारों से उधार लेकर 1.89 करोड़ रुपये दे दिए, लेकिन आरोपी का उत्पीड़न जारी रहा। डॉक्टर ने अंततः सायबर सेल में शिकायत दर्ज कराई। सायबर सेल ने तुरंत कार्रवाई की और 12 घंटे के भीतर आरोपी गुरु प्रसाद चौधरी को चेन्नई से गिरफ्तार किया।

सुरत सायबर सेल की एसीपी श्वेता डेनियल ने कहा कि आरोपी ने न केवल डॉक्टर को ठगा, बल्कि अपने द्वारा बनाए गए फर्जी प्रोफाइल के माध्यम से अन्य युवतियों को भी निशाना बनाया हो सकता है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि उसने और किसी युवती को ठगा है या नहीं और उसने ठगी के पैसे का इस्तेमाल कैसे किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *