Thu. Nov 21st, 2024

महंगे सिलेंडर से हुई अक्टूबर महीने की शुरुआत, अब चुकानी होगी कितनी कीमत, देखें यहां

अक्टूबर महीने के पहले दिन आम आदमी को महंगाई का जोरदार करंट लगा है। मंगलवार को एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं। तेल कंपनियों ने सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि कर दी है। यह बढ़ोतरी 19 किग्रा वाले कमर्शियल सिलेंडर पर की गई है। 14 किग्रा वाले घरेलू गैस सिलेंजर के दाम में बदलाव नहीं किया गया है। अब दिल्ली में सिलेंडर 1691.50 रुपये से बढ़कर 1740 रुपये का हो गया है।

दिल्ली-मुंबई में ये नए रेट
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, 19 किग्रा वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतें 1 अक्टूबर से लागू हो गई हैं। मुंबई में 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत 1605 रुपये से बढ़कर 1644 रुपये हो गई है। इसके अलावा कोलकाता में अब ये 1850.50 रुपये का मिलेगा, जो पहले 1802.50 रुपये का था। वहीं, चेन्नई में कीमत 1855 रुपये से बढ़ाकर 1903 रुपये कर दी गई है।

जुलाई के बाद से कीमतों में इजाफा
19 किग्रा वाले सिलेंडर की कीमतों में बीते जुलाई के बाद से लगातार इजाफा हो रहा है। 1 जुलाई को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कीमत घटाकर जनता को तोहफा दिया था। दिल्ली में 30 रुपये कम हो गए थे। अगले ही महीने यानि अगस्त में एलपीजी सिलेंडर 8.50 रुपये महंगा हो गया था। वहीं, 1 सितंबर को कीमत में 39 रुपये का इजाफा हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *