Fri. Nov 1st, 2024

सभी विधायक अपनी-अपनी विधानसभा का विजन डाक्यूमेंट बनाएंः मुख्यमंत्री

भोपाल। विकासशील योजनाओं और सकारात्मक चर्चाओं को भाजपा सरकार हमेशा, दलगत राजनीति से ऊपर रखकर प्रदेश के हितों को प्राथमिकता देगी। सभी विधायक वो चाहे कांग्रेस के हो, या बीजेपी के सभी अपनी-अपनी विधानसभा कां विजन डाक्यूमेंट बनाएं। पांच सालों मे वह विकास के मामले में अपनी विधानसभा को कहां ले जाना चाहते हैं और उसमें हम समान रूप से सारे विधायकों की मदद करेंगे। यह बात मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने कही है।
मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने हाल ही में कांग्रेस के विधायकों के साथ एक बैठक की थी। बैठक के बाद, मुख्यमंत्री ने सभी कांग्रेस विधायकों को उनकी विधानसभा में विकास कार्यों के लिये भरोसा दिया था। मुख्यमंत्री का कहना था कि सभी विधायक अपनी अपनी विधानसभाओं में विजन डाक्यूमेंट बनाएं। पांच सालों मे वह विकास के मामले में अपनी विधानसभा को कहां ले जाना चाहते हैं और उसमें हम समान रूप से सारे विधायकों की मदद करेंगे। हम मध्यप्रदेश की आर्थिक व्यवस्था भी डबल करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि पहले हमने अपनी फसलों के सर्वे का फैसला किया है। जिसके लिए हमने जिला कलेक्टरों को निर्देशित किया है कि अगर फसल खराब हुई है तो उसका निराकरण करें। इसके साथ ही गौशालाओं के लिए उनकी व्यवस्था अच्छी बनी रहे, उसका अनुदान बढ़ाने के लिए नगरीय क्षेत्र में इन्दौर, उज्जैन,  भोपाल, ग्वालियर बड़ी-बड़ी  नगर निगमों में गौशाला बनाने और गौ धन को बढ़ावा देने के साथ ही दूध पर बोनस और दूध उत्पादन में भी मध्यप्रदेश देश का नम्बर राज्य बने। मुख्यमंत्री डा. यादव ने कहा कि  विकास के मामले में मध्यप्रदेेश देश का नम्बर वन राज्य बने इस प्रयास में हम लगे है। मध्यप्रदेश को एक नए रूप में भी लाना है। जहा से हम चले थे उससे और भी डबल स्थिति पाना है। मैं उम्मीद करता हूँ कि आने वाले समय में विकास की गति को इसी तरह जारी रखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *