नेतन्याहू की सुरक्षा प्रमुखों की बैठक, पश्चिम एशिया में चरम पर तनाव
पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव के बीच इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को तेल अवीव के किरिया में सुरक्षा प्रतिष्ठान के प्रमुखों के साथ एक बैठक की। यह बैठक ऐसे समय में हुई है, जब ईरान की ओर से करीब 200 बैलिस्टिक मिसाइलें इस्राइल पर दागी गई हैं और क्षेत्र में तनाव चरम पर है।इस्राइली प्रधानमंत्री कार्यालय ने ‘एक्स’ एक पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने आज दोपहर सुरक्षा प्रतिष्ठान के प्रमुखों के साथ चर्चा की। अमेरिकी नौसेना के विध्वंसक (डेस्ट्रॉयर) इस्राइली वायु सेना के साथ मिलकर इन मिलकर ईरानी मिसाइलों को इंटरसेप्ट करने के लिए सक्रिय हो गए हैं। प्रधानंत्री नेतन्याहू ने ईरान के मिसाइल हमले को लेकर कहा कि उसने बड़ी गलती कर दी है और उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
ईरान को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे: डैनियल हगारी, प्रवक्ता आईडीएफ
इस्राइल रक्षा बल (आईडीएफ) के प्रवक्ता एडमिरल डैनियल हगारी ने ईरान के हमले ने तनाव को गंभीर और खतरनाक स्तर तक बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा, इसके परिणाम भुगतने होंगे। हम जब, जहां और जिस तरह से चाहेंगे, प्रतिक्रिया देंगे। अब यह इस्राइल सरकार तय करेगी।
आईडीएफ ने लेबनान के दो दर्जन गांवों को खाली करने का आदेश
वहीं, ईरान की ओर से इस्राइल पर हमले के एक दिन बाद आईडीएफ ने दक्षिण लेबनान के दो दर्जन गांवों के लोगों को तुरंत अपने घरों को छोड़ने का आह्वान किया है। आईडीएफ के अरबी भाषा के प्रवक्ता कर्नल अविचय अद्राई ने एक बयान में कहा, हिजबुल्ला की गतिविधियां आईडीएफ को इसके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मजबूर कर रही हैं। आईडीएफ आपको नुकसान नहीं पहुंचाना चाहती। अपनी सुरक्षा के लिए आपको तुरंत अपने घर खाली करने चाहिए। जो कोई भी हिजबुल्ला के ऑपरेटिव, उनके स्थलों या उनके हथियारों के करीब हैं, वह अपने आपको जोखिम में डाल सकता है।
आईडीएफ सेना ने दक्षिण लेबनान के 28 अन्य गांवों के लिए भी इसी तरह के आदेश जारी किए थे। ताजा अपडेट में, आईडीएफ ने बुधवार को कहा कि उसने हवाई हमलों में 150 से ज्यादा आतंकवादी ढांचों को नष्ट कर दिया है, जिनमें हिजबुल्ला का मुख्यालय, हथियारों के भंडार और रॉकेट लॉन्चर शामिल हैं।
नेतन्याहू ने लेबनान में मारे गए सैनिकों को दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने आईडीएफ द्वारा सैनिकों की मृत्यु की घोषणा के तुरंत बाद एक वीडियो बयान में उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा, “मैं लेबनान में आज शहीद हुए हमारे नायकों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं, ईश्वर उनकी आत्मा की शांति का बदला ले, तथा उनकी यादें आशीर्वाद बनी रहें।” नेतन्याहू ने कहा, “हम ईरान की दुष्टता की धुरी के खिलाफ़ एक कठिन युद्ध के बीच में हैं, जो हमें नष्ट करना चाहता है। ऐसा नहीं होगा, क्योंकि हम एक साथ खड़े होंगे, और ईश्वर की मदद से – हम एक साथ जीतेंगे।”
युद्ध के आधिकारिक लक्ष्यों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा, “हम दक्षिण में अपने बंधकों को बचा लेंगे, हम उत्तर में अपने निवासियों को वापस लौटा देंगे, हम इजरायल को अनंतकाल तक सुरक्षा प्रदान करेंगे।”
पीएम मोदी ने यहूदी नववर्ष की नेतन्याहू को दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को यहूदी नववर्ष (रोश हशनाह) के अवसर पर अपने इस्राइली समकक्ष नेतन्याहू को बधाई दी। साथ ही उन्होंने इस्राइली नागरिकों और दुनियाभर के यहूदी समुदाय को भी नए साल की शुभकामनाएं दीं। पीएम ने सोशल मीडिया पर कहा कि मेरे मित्र प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, इस्राइल के लोगों और दुनियाभर के यहूदी समुदाय को रोश हशनाह की हार्दिक शुभकामनाएं। नया साल सभी के जीवन में शांति, आशा और अच्छा स्वास्थ्य लेकर आए। शाना तोवा!