यात्रीगण ध्यान दें कल साढ़े चार घंटे तक न बुक कर पाएंगे रेलवे टिकट न ही कैंसिल
शुक्रवार आधी रात से करीब साढ़े चार घंटे तक रेलवे की यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस) सेवाएं अस्थायी रूप से बंद रहेंगी। इस दौरान यात्री रिजर्वेशन, कैंसिलेशन, चार्टिंग, पीआरएस इंक्वायरी (काउंटर के साथ 139 पर भी), इंटरनेट बुकिंग नहीं करा सकेंगे।
अगर आप ट्रेन से शुक्रवार को यात्रा करने की सोच रहे हैं तो अपने ट्रेन की स्थिति का पता करके ही घर से निकलें। क्योंकि यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस) अस्थायी रूप से प्रभावित रहेगी। शुक्रवार की देर रात 11:45 बजे से सुबह 4.15 बजे तक पीआरएस बंद रहेगी। दरअसल रेलवे ने स्टेटिक और डायनामिक डेटाबेस के कंप्रेशन की एक्टिविटी के चलते इसे बंद रखेगा।लिहाजा यात्री रिजर्वेशन, कैंसिलेशन, चार्टिंग, पीआरएस इंक्वायरी (काउंटर के साथ 139 पर भी) इंटरनेट बुकिंग और ईडीआर सर्विसेज उपलब्ध नहीं रहेंगी। पीआरएस का मतलब यात्री आरक्षण प्रणाली है। यह भारतीय रेलवे की ओर से दी जाने वाली ऑनलाइन सुविधा है।