बीच शहर में पलटी टमटम, कई लोग घायल, विकलांग चालक से हो गई ये गलती
ग्वालियर मध्य प्रदेश के ग्वालियर में शहर के बीचो बीच रेलवे स्टेशन के पास एक टमटम पलट गया. यह हादसा तब हुआ जब चालक टमटम को मोड़ रहा था. टमटम पलटने से कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहां पर उन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए थे. तभी एक युवक पहुंचा और लोगों की जान बचाने के लिए एंबुलेंस बुलाई.
टमटम चालक के विषय में बताया जा रहा है कि वह विकलांग था और उसे चलने-फिरने में काफी समस्या आती थी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आज अचानक से जब वह गाड़ी चला रहा था तो मोड़ पर उससे गाड़ी संभल ही नहीं पाई और पलट गई. टमटम चालक विकलांग होने के कारण गाड़ी को संभाल पाने में असमर्थ था.
लोगों की लग गई थी भीड़
घटनास्थल पर जैसे ही लोगों ने देखा कि टमटम पलट गई है और लोग घायल हैं तो वहां पर बड़ी संख्या में भीड़ लग गई. पुलिस भी पहुंच गई. सभी लोग यह समझने का प्रयास कर रहे थे कि आखिर ऐसा कैसे हुआ. लोग घटनास्थल पर घायल लोगों को उठाने का प्रयास कर रहे थे.