Tue. Dec 3rd, 2024

यहां एसएसपी ने किए बंपर तबादले, कोई इधर तो कोई उधर

हरिद्वार। एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल ने बीती रात जिले के 12 पुलिस चौकियों के प्रभारियों के ट्रांसफर कर दिए। इतना ही नहीं कई नए दारोगाओं को चौकी प्रभारी बनाकर उन्हें अपनी काबिलियत दिखाने का अवसर दिया गया है।
हरकी पैड़ी से लेकर नारसन बॉर्डर तक 12 पुलिस चौकी प्रभारी समेत कुल 19 दरोगाओं के कार्यक्षेत्र बदले गए हैं। 

तबादला सूची के अनुसार ज्वालापुर की बाजार चौकी प्रभारी आशीष नेगी को हरिद्वार कोतवाली की सप्तऋषि चौकी प्रभारी यहां से शैलेंद्र ममगाई को प्रभारी चौकी लखनौता झबरेड़ा भेजा गया है।
यहां से नीरज को कोतवाली मंगलौर और रानीपुर कोतवाली से सुनील रमोला को प्रभारी चौकी सोतए गंगनगर, जबकि यहां तैनात आनंद मेहरा को शहर कोतवाली की मायापुर चौकी प्रभारी, मायापुर से देवेंद्र पाल को रानीपुर कोतवाली और हरकी पैड़ी से संजीव चौहान को मंगलौर कोतवाली की बाजार चौकी प्रभारी बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed