Fri. Nov 1st, 2024

आगरा कैंट पर कुल 29.750 किग्रा अवैध गांजा बरामद

आगरा।  रेल गाडियों में अवैध माल तस्करी की रोकथाम सुनिश्चित कराने के लिए अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे लखनऊ उ0प्र0 के आदेशानुसार, पुलिस महानिरीक्षक रेलवे प्रयागराज के निर्देशन में एवं पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस उपाधीक्षक रेलवे आगरा के निकट पर्यवेक्षण में प्र०नि० थाना जीआरपी आगरा कैंट के नेतृत्व में गठित जीआरपी की पुलिस टीम द्वारा मुख्य पार्सल पर्यवेक्षक आगरा छावनी रईस खांन द्वारा दिये गये मीमो के आधार पर दिनांक 06.10.2024 को रेलवे स्टेशन आगरा कैन्ट के पार्सल इनवार्ड से 29 किलो 750 ग्राम अवैध गांजा व पुराने कपड़े (22 कम्बल) बरामद किये गये हैं।

बताता गया है कि दिनांक 05.10.2024 को गाड़ी संख्या 20807 हीराकुण्ड एक्सप्रेस से 02 पैकेज ब्रह्मपुर से आगरा छावनी के लिए पीएनार.- 11002009012 पार्सल में बुक होकर आया था जिन पैकेज की डिलीवरी लेने आए व्यक्ति नन्द किशोर पुत्र महेंद्र सिंह पता म.न.225 गांव पोस्ट अनोडा, जिला मथुरा ने आधार कार्ड की कॉपी व रेलवे रसीद जिसमें ओल्ड क्लॉथ लिखा था जिसको पार्सल कार्यालय में जमा किया।

पार्सल कार्यालय में ड्यूटी पर तैनात सना खान पार्सल क्लर्क को संदिग्ध लगने पर पैकेज को खोलकर दिखाने को कहा जिस पर उस व्यक्ति ने कहा मैं अभी आता हूँ इतना कहकर वह चला गया और लौटकर नहीं आया। माल संदिग्ध होने पर आज दिनांक 06.10.2024 को पार्सल कार्यालय से प्राप्त मीमो के आधार पर मौके पर जीआरपी की टीम द्वारा खोलकर चैक किया गया तो पैकेट में कम्बल में लपेटा हुआ उपरोक्त वर्णित अवैध गांजा बरामद हुआ।

बरामदगी करने वाली टीम उ0नि0 श अजीत कुमार थाना जीआरपी आगरा कैण्ट,का0 1730 दिनेश कुमार थाना जीआरपी आगरा कैण्ट,का0 बोगेन्द्र कुमार थाना जीआरपी आगरा कैंट,का0 अतुल कुमार थाना जीआरपी आगरा कैण्ट,का0 जीत सिंह थाना जीआरपी आगरा कैण्ट शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *