Fri. Nov 22nd, 2024

एमपी वेदर अपडेट तेज धूप और उमस का कहर, 20 अक्टूबर के बाद ठंड की दस्तक

मध्य प्रदेश में मानसून विदाई के बाद प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में तेज धूप और उमस का असर देखने को मिल रहा है। राजधानी भोपाल,  इंदौर, ग्वालियर सहित प्रदेश के 34 जिलों में मानसून की विदाई हो चुकी है, जबकि जबलपुर, रीवा और शहडोल संभाग के कुछ हिस्सों में लो-प्रेशर एरिया और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के चलते बूंदाबांदी और बादल छाए रहने की संभावना बनी हुई है।

मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को पूरे प्रदेश में तेज धूप खिलने की संभावना है, जिससे उमस और गर्मी से लोग परेशान हो सकते हैं। मौसम वैज्ञानिकों ने अगले 3 दिनों तक यही स्थिति बने रहने का अनुमान जताया है।

सोमवार को ग्वालियर रहा सबसे गर्म सोमवार को ग्वालियर जिले में सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया, जो 35.6 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके अलावा, गुना में 35.4 डिग्री, रतलाम में 35 डिग्री, और नौगांव (छतरपुर) में 35.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया। भोपाल, इंदौर और जबलपुर जैसे शहरों में भी तापमान 33 से 34 डिग्री के बीच रहा।

20 अक्टूबर के बाद ठंड की होगी शुरुआत मौसम विभाग का कहना है कि 20 अक्टूबर के बाद से रात के तापमान में गिरावट शुरू होगी और ठंड धीरे-धीरे दस्तक देगी। हालांकि, दिन का तापमान 33-34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। दीपावली तक भोपाल सहित पूरे प्रदेश में ठंड का असर देखने को मिल सकता है।

इस मौसम में लोगों को गर्मी और उमस से राहत नहीं मिलने वाली है, इसलिए आने वाले दिनों में खासकर बाहर निकलते वक्त सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *