सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मिशन शक्ति के पांचवें चरण के अंतर्गत कार्यक्रम
औरैया – जनता महाविद्यालय अजीतमल में आज सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मिशन शक्ति के पांचवें चरण के अंतर्गत कार्य स्थल पर महिलाओं के लैंगिक शोषण एवं घरेलू हिंसा विषय में संगोष्ठी का आयोजन बी.एड सभागार में किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ औरैया जनपद के पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीपक जलाकर एवं पुष्प अर्पित कर किया। छात्रा साक्षी के द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय ने छात्राओं को संबोधित करते हुए 1090 व 112 हेल्पलाइन नंबर की जानकारी देते हुए जनपद में महिलाओं एवं बालिकाओं को पूर्ण सुरक्षा और सम्मान दिलाने का आश्वासन दिया। संगोष्ठी में उपस्थित उप जिलाधिकारी अजीतमल गरिमा सिंह ने अपने संबोधन में छात्राओं को निरंतर नवीन प्रेरणा के साथ उन्नति पद परआगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डा. ए. के. शर्मा ने मंच पर उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से छात्राओं को अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूकता आती है। इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अजीतमल, महाविद्यालय में मिशन शक्ति प्रभारी डॉ शशी पालीवाल, एनएसएस प्रभारी डॉ पदम पांडे, डॉ रत्ना गौर, प्रो. प्रवीणा देवी, डॉ. देवेंद्र कुमार, डॉ पी.पी. सिंह एवं एनसीसी प्रभारी डॉ योगेश साहू आदि शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ उमाकांत मिश्रा के द्वारा किया गया।