Fri. Nov 22nd, 2024

सागर। जिले के देवरी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक बृजबिहारी पटैरिया ने गुरुवार देर शाम अपना इस्तीफा लिखा है। पटैरिया का हस्तलिखित यह इस्तीफा देर रात इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ। जानकारी लेने पर पता चला कि विधायक पटैरिया केसली थाने में एक डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर न लिखे जाने से नाराज थे। इसको लेकर उन्होंने धरना भी दिया साथ ही विधानसभा अध्यक्ष के नाम एक पत्र भी लिखा। इसमें उन्होंने एक मामले का हवाला देते हुए लिखा कि पीड़ित पक्ष के साथ न्याय न होने से मैं आहत हूं, इसलिए विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं।

पुलिस अधिकारी पहुंचे थाने
भाजपा विधायक बृजबिहारी पटैरिया के अपने समर्थकों के साथ थाने में धरने पर बैठने की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारी थाने पहुंचे और उन्हें समझाने की कोशिश की। लेकिन विधायक पटैरिया आरोपित डॉक्टर पर एफआईआर दर्ज करने की मांग पर अड़े रहे। आखिरकार 4 घंटे तक विधायक के धरना प्रदर्शन के बाद पुलिस ने आरोपित डॉक्टर पर एफआईआर दर्ज की।

यह है मामला
दरअसल, केसली थाना क्षेत्र के मेड़की गांव में सांप के डसने से एक व्यक्ति की मौत हो जाने के बाद मृतक के स्वजन मृतक को व डसने वाले सांप को लेकर अस्पताल पहुंचे थे। जहां डाक्टर ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सांप के डसने से मौत लिखने के एवज में 40 हजार रुपये रिश्वत की मांग की। इसके साक्ष्य होने के बाद भी केसली पुलिस थाने में डॉक्टर के खिलाफ एफआइआर दर्ज नहीं की गई।
विस अध्यक्ष के नाम लिखा इस्तीफा
यह जानकारी जब विधायक पटैरिया को लगी तो वे एफआइआर दर्ज करवाने के लिए केसली थाने पहुंचे। विधायक के पहुंचने के बाद भी जब डॉक्टर के खिलाफ एफआइआर दर्ज नहीं की गई तो विधायक नाराज हो गए। उनका कहना था कि जब डॉक्टर के खिलाफ सारे प्रमाण मौजूद हैं लेकिन एफआइआर दर्ज नहीं की जाती तो ऐसी विधायकी किस काम की। उन्होंने अपना विधानसभा अध्यक्ष के नाम इस्तीफा लिख दिया। यह इस्तीफा इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *