Thu. Nov 21st, 2024

फिर क्यों अटक गई पटवारी की कार्यकारिणी

मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को पद ग्रहण किए 10 महीने से ज्यादा का समय बीत गया है लेकिन अभी तक उनकी कार्यकारिणी नहीं बन पाई है। जीतू पटवारी कार्यकारिणी की लिस्ट लेकर एक महीने से दिल्ली के चक्कर काट रहे हैं लेकिन हाई कमान की मुहर नहीं लगने की वजह से जीतू पटवारी अपनी टीम तैयार करने में कामयाब नहीं हो पाए है। प्रदेश कांग्रेस के नेताओं को कार्यकारिणी का लंबे समय से इंतजार करना पड़ रहा है। पार्टी अध्यक्ष द्वारा उन्हें तारीख पर तारीख दी जा रही है। दरअसल प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी कार्यकारिणी की घोषणा कब होगी यह बात नहीं पा रहे हैं। दरअसल नवरात्रि में कार्यकारिणी की घोषणा होने की चर्चा जोरों पर थी।कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जीतू पटवारी की कार्यकारिणी की लिस्ट तैयार है लगभग सभी नेताओं की सहमति भी मिल गई है। वही दिल्ली आलाकमान से हरी झंड़ी भी मिल गई, लेकिन हरियाणा में कांग्रेस की हार ने पटवारी की नई टीम फिर अटक गई। जब भी पटवारी टीम के ऐलान की बात आती है तो कोई ना कोई अडंगा लग जाता है। ऐसे में नेताओं को नई कार्यकारिणी की घोषणा के लिए अभी और इंतजार करना होगा। बीते दिनों खबरे आई थी की पटवारी दशहरा तक नई टीम की घोषणा कर देंगे, लेकिन मामला फिर अटक गया।

जीतू की कार्यकारिणी में इन लोगों को मिलेगा मौका
जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारिणी में युवाओं को मौका देने का प्रयास किया गया है। जीतू पटवारी और नेताओं की सहमति से तैयार की गई लिस्ट में कार्यकारणी के सदस्यों की औसत उम्र 45 साल रखी गई है। इसमें 35 से 55 साल तक के नेताओं को शामिल किया जाएगा, साथ ही टेक्नोलॉजी से जुड़े कार्यकर्ताओं को विशेष जिम्मेदारी दी जाएगी। कार्यकारिणी में सामान्य वर्ग के नेताओं के लिए केवल 30 प्रतिशत पद होंगे, जबकि 70 प्रतिशत पद एसटी, एससी, ओबीसी और महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं। कमलनाथ की तलुना में पटवारी की कार्यकारिणी छोटी होगी और सभी वर्गों के नामों पर गहन विचार-विमर्श किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *