Fri. Nov 1st, 2024

एमपी गजब है; यहां शराब की होम डिलीवरी भी होती है और एक्साइज टीम सोती है, जानिए क्या है यह अजीबो गरीब मामला

ग्वालियर मध्य प्रदेश: ग्राहक की सुविधा के लिए तमाम वस्तुओं के होम डिलिवरी का विकल्प आपने सुना होगा लेकिन क्या शराब?की भी होम डिलीवरी हो सकती है, क्या आप घर बैठे शराब आर्डर कर सकते हैं। कैश शराब को घर पे मँगाना भी पिज्जा आर्डर करना जैसा आसान होगा? विदेश में यह सब होता हो लेकिन भारत में ऐसा होना अकल्पनीय है। लेकिन यह अकल्पनीय भी हो सकता है उस मध्य प्रदेश में जहाँ पर शराब।माफिया को सरकार का संरक्षण हो। और सरकार का संरक्षण शराब माफिया को होने की बात हम नहीं कह रहे यह बात पिछले कुछ दिनों में भाजपा के ही विधायक अपने बयानों में बता चुके हैं।

हालिया मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर का है। जहां पर पड़ाव थाना पुलिस ने एक और होम डिलीवरी करने वाले शराब तस्कर को पकड़ा है। वह अपनी एक्टिवा गाड़ी की डिक्की में शराब की बोतलें रखकर घर घर पर पहुंचाता था। लोग उसे फ़ोन पर ऑर्डर देते थे। और फ़ोन पर आर्डर रिसीव होने के बाद  वह संबंधित ग्राहक को शराब की डिलीवरी उसके घर पर कर देता था। पुलिस को इस शराब तस्कर की एक्टिवा। से 300 क्वार्टर बरामद हुए इस तस्कर को! पुलिस कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया है। आपको बता दें कि यह ऐसा पहला मामला नहीं है इससे पहले भी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में गाड़ी की डिक्की में रखकर शराब बेचने के मामले सुर्खियों में आए हैं। ऐसा भी माना जाता रहा है आबकारी विभाग के संरक्षण में ही यह सब काम हो रहा है।

पुलिस को अपने मुखबिर तंत्र से सूचना मिली थी। की फूलवा मेलगाँव क्षेत्र स्थित नवीन कुशवाह अपनी एक्टिवा से शराब की होम डिलिवरी करता है। पुलिस ने। जाँच में यह सूचना सही पाये जाने पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की। उसकी एक्टिवा की छानबीन में। 300। क्वार्टर डिक्की में रखे मिले। उसे तुरंत थाने ले जाकर उस पर एफआईआर दर्ज की गई। उसने पुलिस को बताया कि वह बाज़ार रेट। से कम कीमत पर शराब उपलब्ध कराता है। इसलिए उसे होम डिलिवरी के ऑर्डर आसानी से मिल जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *