तीसरे दिन बड़ी माता विजय काली पीठ पर शिव कथा का आयोजन,शिव महापुराण की कथा सुनकर धन्य हुए श्रद्धालु
दतिया – तीसरे दिन बड़ी माता विजय कली पीठ मंदिर पर शिव कथा का आयोजन किया गया। शिव महापुराण की कथा की सात दिन का आयोजन किया गया है। इसमें आचार्य पंडित दिनेश पाठक महाराज जी द्वारा कथा वाचन किया जा रहा है। कथा वाचन में आचार्य पंडित दिनेश पाठक महाराज जी ने भगवान शिव की चर्चा करते हुए बताया की, सात संहिता एकम चौबीस हजार वाला यह श्लोक पुराण संसार दैविक भौतिक ताप से सर्वथा मनुष्यों की रक्षा करता है।इसके श्रावण मात्र से मनुष्य के पाप नष्ट हो जाते हैं। चंचूला जैसी पत्नी बिंदुगा जैसी पापी को प्रेत योनि से शिव पुराण सुनाकर शिवलोक दिलवाती है। धनी व्यक्तियों की धन द्वारा देवों की आराधना करनी चाहिए वही निर्धनों को कष्ट सहनकर शिव की आराधना करनी चाहिए। शिव क्रिया, शिव तप, शिव मंत्र, शिव ध्यान का अभ्यास करते रहना चाहिए। इससे नित्य सुख आनंद वाला मनुष्य बना जा सकता है।शिव पुराण के भव्य आयोजन ने कथा श्रवण कर शिव भक्ति से भाव विभोर से भर उठे। शिव की तपस्या से तप्त होकर श्रद्धालुओं ने कथा का आनंद उठाया। श्रद्धालुओं ने कथा सुनकर शिव की पूजा अर्चना को लेकर प्रतिबद्ध हुए। कथा में महिलाओं और पुरुषों ने बढ़ चढ़ कर श्रद्धा से हिस्सा लिया, कथा परिक्षत श्रीमती राजकुमारी अशोक दांगी बगदा सहित बड़ी संख्या श्रद्धालु मौजूद रहे।