करवा चौथ पर पति ने पत्नी को दिया ऐसा तोहफा, जानकर हो जाएंगे हैरान
जबलपुर। (करवा चौथ 2024)। करवा चौथ पर पति ने अपनी किडनी देकर पत्नी को जीवन का अनमोल तोहफा दिया, जो किडनी की गंभीर समस्या से जूझ रही थी। इस खास मौके को यादगार बनाते हुए यह दंपती समाज के लिए एक मिसाल बन गया है।
बड़ेरिया मेट्रो प्राइम अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने सफल सर्जरी कर पति की किडनी पत्नी में प्रत्यारोपित की। अब दोनों स्वस्थ हैं।
लालमाटी निवासी नीना प्रमानिक पिछले दो साल से किडनी रोग के कारण गंभीर शारीरिक समस्याओं से जूझ रही थीं और डायलिसिस पर थीं। उनके पति, ज्ञानदीप प्रमानिक, पत्नी की इस पीड़ा को सहन नहीं कर पा रहे थे और उन्होंने उसे अपनी किडनी देने का साहसिक निर्णय लिया।
करवा चौथ का दिन इस अद्वितीय उपहार के लिए चुना गया, ताकि पत्नी को बेहतर जीवन और स्वास्थ्य मिल सके। अस्पताल के कुशल चिकित्सकों ने यह सपना साकार किया। नेफ्रोलाजिस्ट डॉ. विशाल बडेरा और सर्जन डॉ. राजेश पटेल की टीम ने सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया, जिससे करवा चौथ के दिन दंपती के चेहरे पर खुशी लौट आई।