Thu. Nov 21st, 2024

इंदौर-जबलपुर समेत इन 16 जिलों में बारिश का अलर्ट

अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं के चलते मध्य प्रदेश में आंशिक बादल छाए हुए हैं और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश भी हो रही है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार, सोमवार को नर्मदापुरम,  जबलपुर और इंदौर संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ वर्षा की संभावना है, जबकि भोपाल, रायसेन और सीहोर में बूंदाबांदी हो सकती है।

मौसम का यह हाल मंगलवार को भी जारी रह सकता है। रविवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक बैतूल और नर्मदापुरम में दो-दो मिलीमीटर वर्षा हुई। प्रदेश में सबसे उच्चतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस खजुराहो में दर्ज किया गया, और नौ शहरों में रात का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से कम रहा।

मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, अरब सागर में स्थित गहरा कम दबाव का क्षेत्र तट से दूर होते हुए कमजोर होकर कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। वहीं, बंगाल की खाड़ी में उत्तरी तमिलनाडु और दक्षिणी आंध्र प्रदेश के तट पर हवा के ऊपरी स्तर में एक चक्रवात सक्रिय है। उत्तरी अंडमान पर भी एक चक्रवात देखा गया है, और राजस्थान पर एक प्रति चक्रवात मौजूद है।

पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि इन विभिन्न मौसम प्रणालियों के प्रभाव से विपरीत दिशा की हवाओं का संयोजन हो रहा है, जिसके कारण प्रदेश में आंशिक बादल और वर्षा हो रही है। सोमवार को नर्मदापुरम, जबलपुर और इंदौर में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है, और भोपाल संभाग में भी बूंदाबांदी हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *