मुख्य मंत्री के गृह नगर में फिर चला बुलडोजर.
उज्जैन।उज्जैन पुलिस ने बुलडोजर से कारवाही की।लेकिन यह कारवाही अपराधियों के मकान पर नहीं बल्कि साइलेंसरो पर थी।पुलिस ने करीब 100 बुलेट और स्पोर्ट्स बाइक ऐसे पकड़ी जिसके साइलेंसर की तेज आवाज ओर पटाखों की आवाज जैसे थे।पहले तो करीब तीन लाख की चालानी कारवाही हुई फिर इन वाहनों के साइलेंसर निकाल कर उनको बुलडोजर से कुचल दिया।
मुख्य मंत्री के गृह शहर के मध्य स्थित टावर चौक पर सायलेंसर रख कर बुलडोजर चलाया गया।करीब 15 मिनट की इस कार्रवाई में सभी साइलेंसर कुचल दिया गया। गए। इस कार्रवाई को देखने के लिए आए लोग ने अपने मोबाइल कैमरे में भी यह नजारा कैद किया। यह मामला तेज कर्कश्य आवाज ओर पटाखों की तरह आवाज करने वाले सालेंसरो के खिलाफ थी।उज्जैन कुछ युवा लोगों के ध्यान आकर्षित करने ओर अपने मजे के लिए बाइकों में मॉडिफाई साइलेंसर लगा रहे हैं। इससे आम जनता, बच्चों और मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई शिकायते भी पुलिस के पास पहुंची।ऐसे में पुलिस ने पहले धर पकड़ कर करीब 100 वाहन को पकड़ा।उन पर चालानी कारवाही कर करीब 3 लाख का जुर्माना वसूला ओर फिर ऐसे लाइलेंसरो को बुलडोजर से कुचल कर नष्ट कर दिया।इस कारवाही के दौरान पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, एडिशनल एसपी नितेश भार्गव, यातायात डीएसपी विक्रम सिंह और दिलीप सिंह परिहार की मौजूद थे।पुलिस ने साइलेंसर मॉडिफाई करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की ओर चेतावनी दी की ऐसा दोबारा ना करे