Thu. Nov 21st, 2024

सामूहिक करवा चौथ पर्व भारतीय संस्कृति से पंचवटी सखियों ने मिलकर मनाया

आगरा । माता सीता की नगरी पार्श्वनाथ पंचवटी कॉलोनी ताजनगरी सौहार्द भाईचारे की मिसाल कायम करते पंचवटी मातृशक्ति बहनों ने देशभर के साथ पारंपरिक पर्व करवा चौथ निर्जला व्रत रख पति की दीर्घायु के लिए पंडितानी इंदिरा शर्मा से कथा सुनी वह पूजा की थाली घुमाकर सामूहिक पूजन किया अखंड सुहाग रहे सदा माथे पर बिंदिया चमकती रहे हाथों में सोणा सोणा चूड़ा पांव में पायल की छन-छन खनकती रहे सदा सर पर लाल चुनरी सजे, खूबसूरत आकृकित परिधान ज्वेलरी सोलह श्रृंगार भारतीय सभ्यता परंपरा का निर्वाह कर सप्ताह से चल रही तैयारी आज पावन दिन आया सभी महिलाओं ने सोलह श्रृंगार कर करवा चौथ का व्रत रख पति की लंबी उम्र के लिए पूजा का एक जरूरी हिस्सा हाथ और पैरों पर मेहंदी रचाई उत्साह उमंग की झलक सभी में दिखी पूजा में अच्छे वर के लिए शादी योग्य व सगाई वाली कन्याओं ने व्रत रखे अपने जीवन में साथ निभाने वाले सुहाग की दीर्घायु की लंबी उम्र की कामना करवा चौथ का पर्व पति-पत्नी के अनमोल रिश्ते की खुशबू की महक के साथ चंद्रमा की पूजा की दोनों ने कामना की सदैव आपके जीवन की परेशानियों के अंधेरे में पति पत्नी एक दूसरे के लिए रोशनी का काम करें जिस तरह रात के अंधेरे में चंद्रमा रोशनी देता है इसी तरह आपके जीवन में भी परेशानियां में पति पत्नी एक दूसरे के लिए राह दिखाने का काम करें दीप की रोशनी पूजा की सजी थाली हाथ में छलनी लिए चंद्रमा को अरक देकर देखा और खुशी का इजहार कर पति से जल लेकर व्रत खोला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *