अदाणी फाउंडेशन एवं पशुपालन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में विशेष प्रशिक्षण का आयोजन*
*बारां , अक्टूबर, 2024:* अदाणी फाउंडेशन एवं पशुपालन विभाग, बारां के संयुक्त तत्वाधान में पशुपालन विभाग में कार्यरत कार्मिकों के लिए एक दिवसीय क्षमतावर्धन प्रशिक्षण का आयोजन अदाणी पॉवर प्लांट में किया गया।
अदाणी पॉवर प्लांट हेड श्री प्रमोद सक्सेना ने बताया कि अदाणी फाउंडेशन द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका विकास एवं कौशल विकास हेतु विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जाता है। वहीं, कामधेनु परियोजना के तहत उक्त प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है।
इस अवसर पर पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉक्टर हरिवल्लभ मीणा ने बताया कि अदाणी फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित एक दिवसीय कार्मिक क्षमतावर्धन प्रशिक्षण से कार्मिकों को नवीन तकनीकी से अवगत कराया गया है, जिससे क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों में नवाचार को बढ़ावा मिलेगा।
इस अवसर पर पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. सतीश द्वारा राजस्थान सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। साथ ही, सरकारी योजनाओं से पशुपालकों को लाभान्वित करने हेतु प्रेरित किया गया।
डॉ. सतीश द्वारा सरकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु आवेदन की प्रक्रिया, मापदंड एवं अनुदान हेतु विस्तार से जानकारी दी गई।
अदाणी फाउंडेशन के सीएसआर हेड श्री गोपाल सिंह देवड़ा ने समस्त कार्मिकों को प्रशिक्षण का लाभ लेने एवं क्षेत्र में पशुपालकों को अधिक से अधिक लाभान्वित करने हेतु प्रेरित किया।