Tue. Dec 3rd, 2024

एसपी के बंगले में निकला कोबरा सांप, रातों रात पहुंची फॉरेस्ट टीम

गुना शहर में पुलिस एसपी के बंगले में रात के वक़्त अचानक एक जंगली मेहमान घुस आया। यह जंगली मेहमान कोई और नहीं बल्कि एक ज़हरीला कोबरा था। फौरन फॉरेस्ट अमले को इत्तेला की गई। फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के जवानों ने इस सांप को पकड़ा और जंगल में पहुंचा दिया। दरअसल गुरुवार रात शहर के पुलिस अधीक्षक निवास के अंदर ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों ने एक बड़े सांप को देखा, जिससे पूरे परिसर में हड़कम्प मच गया। इस सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने गुना फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के रेंजर विवेक चौधरी को फौरन खबर कराई।टीम ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर सांप की मौजूदगी की पुष्टि की और उसकी पहचान की। यह इंडियन स्पेक्टिकल्ड कोबरा था। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा स्वयं मौके पर उपस्थित रहे। उन्होंने फॉरेस्ट टीम से सांप के बारे में जानकारी ली, जिस पर वनरक्षक अभिषेक ओझा ने बताया कि यह एक बहुत ज़हरीला सांप है जो मुख्यतः रात के समय सक्रिय रहता है। वनरक्षक शिवम उपाध्याय ने जानकारी दी कि इस क्षेत्र में पहले रेट स्नेक कई बार देखे गए हैं, लेकिन कोबरा पहली बार देखा गया है।

पुलिस अधीक्षक ने फॉरेस्ट टीम को सफल रेस्क्यू के लिए बधाई दी और कोबरा को सुरक्षित जंगल में छोड़ने के निर्देश दिए। जिसे बाद में सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। इस रेस्क्यू ऑपरेशन में फॉरेस्ट टीम के सदस्य वनरक्षक उमेश यादव, अभिषेक ओझा, शिवम उपाध्याय, वाहन चालक निर्भय चंदेल और स्थाई कर्मी रामलाल शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed