Sat. Nov 23rd, 2024

ग्वालियर में चोरों ने यमराज को भी नहीं बख्शा, चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद

इंसान तो इंसान ग्वालियर में चोरों ने यमराज को भी नहीं छोड़ा। फूलबाग पुलिस चौकी के सामने स्थित प्राचीन यमराज के मंदिर (श्री मारकंडेश्वर महादेव मंदिर) में निशाना बनाते हुए नकदी, लैपटॉप मोबाइल और म्यूजिक सिस्टम चुरा लिया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। खास बात यह है कि कमरे में एक वृद्धा भी सोई हुई थी। वृद्धा को कुछ आहट भी हुई, लेकिन चोर ने सतर्कता से अपनी कारगुजारी को अंजाम दिया और अपने साथी के साथ मौके से भाग निकला।बताया गया है कि मंदिर में घुसने के लिए चोरों ने चैनल गेट को लोहे के किसी औजार से तोड़ा और फिर दो चोर मंदिर के अंदर आ पहुंचे। चोरों ने वहां मंदिर में आरती के लिए लगे म्यूजिक सिस्टम, लैपटॉप, मोबाइल और दान पेटी को तोड़कर उसमें रखी नकदी को समेटा और फरार हो गए।खास बात ये है कि खटपट की आवाज सुनकर मंदिर के हाल में सो रही वृद्धा को कुछ आभास भी हुआ, लेकिन जब उसने अंधेरे में आवाज लगाई तो बदमाश कुछ समय के लिए शांत हो गये। बाद में वृद्धा की आंख लगने पर चोरों ने फिर से अपने साथी के साथ मंदिर से सामान चुरा लिया।

बता दें कि मन्दिर के सामने ही कुछ दूरी पर फूलबाग पुलिस चौकी है। जहां 24 घंटे पुलिस का अमला तैनात रहता है। बावजूद इसके चोर अपनी कारगुजारी को अंजाम देकर फरार होने में सफल हो गए। पुलिस का कहना है कि इस मामले में सीसीटीवी पुलिस के हाथ लगे हैं, जिसमें दोनों बदमाशों के चेहरे साफ दिखाई दे रहे हैं। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस अब आसपास के इलाकों में आपराधिक वारदातों से वास्ता रखने वाले लोगों से संपर्क कर रही है और उन्हें इन बदमाशों के चेहरे दिखाकर उनकी पहचान की कोशिश में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed