Fri. Nov 15th, 2024

कालोनी को स्वच्छ रखेंगे, अचलेश्वर बिहार में शपथ हुई

ग्वालियर। ग्वालियर की सबसे व्यवस्थित व सुंदर कालोनी अचलेश्वर बिहार में गुरूवार को स्थानीय निवासियों ने स्वच्छता की शपथ ली। लोगों ने निगम अधिकारियों को शपथ लेकर आश्वस्त किया कि  हम कालोनी को स्वच्छ रखेंगे, गंदगी नहीं फैलायेंगे व गीले सूखे कचरे को अलग अलग डस्टबिन में रखेंगे।
बाल दिवस गुरूवार सुबह वार्ड 31 की अचलेश्वर बिहार कालोनी के पार्क में स्थानीय निवासियों ने स्वच्छता की शपथ ली और शपथ में दोहराया की हम कालोनी को हमेशा स्वच्छ रखने में सहयोग देंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री के  नवीन 15 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के राज्य स्तरीय सदस्य विनय अग्रवाल, पूर्व वरिष्ठ पार्षद उदय अग्रवाल, हरीबाबू शिवहरे, विजय गुप्ता, कमल जैन, मन्नू भदौरिया, यशवंत चौहान, प्रमोद गुप्ता, प्रदीप अग्रवाल, मंगेश निगम, वेदप्रकाश निरंजन, राकेश अग्रवाल, रघुवीर कश्यप, शरद मिश्रा, ओपी शर्मा, दिनेश खंडेलवाल सहित निगम के डिप्टी कमिश्नर अतिबल सिंह यादव, यशवंत मैकाले, जेडओ रविन्द्र प्रताप सिंह गुर्जर, आकाश सक्सैना, निरंजन सिंह तोमर, जितेन्द्र सिंह भदौरिया, सूरज शर्मा, रवि मेवाती, डब्ल्यूएचओ गोविंद सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *