देहरादून में 6 बच्चों की मौत: नशा, रफ्तार और लापरवाही का खूनी खेल
एक स्याह रात, एक तेज़ रफ्तार गाड़ी, और नशे के सुरूर में डूबी वह बेपरवाह मस्ती, जिसने देहरादून की सड़कों पर 6 मासूमों की जिंदगियां लील लीं। यह हादसा केवल एक दुर्घटना नहीं, बल्कि हमारी सामूहिक असफलता का एक कड़वा सच है। छह मासूम बच्चों की असमय मौत ने यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या हम अपने बच्चों के लिए एक सुरक्षित समाज बना पा रहे हैं? या फिर हम उन्हें उस अंधकार में धकेल रहे हैं, जहां न सुरक्षा है, न मार्गदर्शन?
नशे की लत ने समाज की नींव को हिलाकर रख दिया है। जब बच्चे यह देखते हैं कि बड़ों के लिए नशा केवल ‘फैशन’ है, तो उन्हें गलत आदतें आसानी से आकर्षित करती हैं। मगर क्या यह हमारा कर्तव्य नहीं कि हम इस प्रचलन को रोके, बच्चों को नशे से दूर रखें और उन्हें यह समझाएं कि ये चीजें के…