प्रदेश के 21 से 24 वर्ष के युवाओं के लिए इंटर्नशिप का अवसर, जानें योजना के बारे में…उठाएं फायदा
इंटर्नशिप योजना को पायलेट आधार पर लागू करने के लिए कौशल विकास विभाग को नोडल बना दिया है। इंटर्नशिप के दौरान युवाओं को 5000 रुपये का मासिक भत्ता भी मिलेगा\प्रदेश के 21 से 24 वर्ष की आयु के उन नौजवानों के लिए इंटर्नशिप करने का मौका है, जो किसी पूर्णकालिक रोजगार में नहीं हैं और जिनके परिवार की सालाना आय आठ लाख रुपये से अधिक नहीं है। ऐसे नौजवानों के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना बनाई है।
शासन ने राज्य में इस योजना को पायलेट आधार पर लागू करने के लिए कौशल विकास विभाग को नोडल बना दिया है। अपर सचिव डॉ. अहमद इकबाल योजना के संपर्क अधिकारी होंगे। राज्य योजना के मानकों की परिधि के अनुसार अभी तक 1796 युवाओं को चिह्नित किया गया है।इन सभी युवाओं को अपने ट्रेड का अनुभव लेने के लिए इंटर्नशिप का अवसर मिलेगा। इंटर्नशिप के दौरान युवाओं को 5000 रुपये का मासिक भत्ता भी मिलेगा।